ePaper

Bridal Skincare Tips: शादी के दिन चाहिए चांद जैसा निखार,आज से ही शुरू कर दें ये 4 काम

26 Jan, 2026 6:28 pm
विज्ञापन
Bridal Skincare Tips: शादी के दिन चाहिए चांद जैसा निखार,आज से ही शुरू कर दें ये 4 काम

Bridal Skincare Tips

Bridal Skincare Tips : शादी से एक महीने पहले से बस करें ये 4 काम जो आपकी स्किन को अंदर से बदल देंगे. भूल जाइए डार्क सर्कल्स और डलनेस.जानें शादी के दिन चांद जैसा निखार पाने का असली तरीका.

विज्ञापन

Bridal Skincare Tips: शादी का दिन हर लड़की के लिए सबसे खास होता है और उस दिन हर दुल्हन की यही ख्वाहिश होती है कि उसका चेहरा चांद की तरह दमक उठे. अक्सर हम महंगे पार्लर ट्रीटमेंट और मेकअप पर हजारों खर्च कर देते हैं लेकिन असली निखार हेल्दी खाने-पीने और देखभाल से आती है.अगर आपकी शादी में भी अब सिर्फ एक महीना बचा है तो घबराइए मत महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के पीछे भागने के बजाय आपको बस अपनी दिनचर्या में कुछ छोटे लेकिन असरदार बदलाव करने की जरूरत है. तो चलिये जानते हैं कैसे पा सकती है ग्लोइंग स्किन.

. सीटीएम रूटीन को कभी न भूलें (Cleanse, Tone, Moisturize): अपनी स्किन के अनुसार एक अच्छा क्लींजर, टोनर और मॉइस्चराइजर चुनें. दिन में दो बार इसे फॉलो करने से चेहरे की धूल-मिट्टी साफ होगी और पोर्स भी खुलेंगे जिससे चेहरा फ्रेश दिखेगा.

  • हाइड्रेशन है सबसे जरूरी (Hydrate Your Skin): बाहरी चमक के लिए अंदरूनी सफाई जरूरी है. दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पिएं. इसके अलावा नारियल पानी और ताजे फलों का जूस अपनी डाइट में शामिल करें. यह आपकी स्किन को प्लम और ग्लोइंग बनाएगा.
  • घर का बना मैजिकल फेस पैक (DIY Natural Glow): महंगे केमिकल्स की जगह बेसन, हल्दी और दही का उबटन हफ्ते में दो बार लगाएं.यह न केवल टैनिंग हटाता है बल्कि चेहरे पर एक नेचुरल ब्राइडल ग्लो भी लाता है.
  • 8 घंटे की ब्यूटी स्लीप (Deep Sleep for Repair): शादी की तैयारियों के तनाव में नींद पूरी न होना डार्क सर्कल्स का कारण बनता है. कम से कम 7 से 8 घंटे की गहरी नींद लें. सोते समय हमारी त्वचा खुद को रिपेयर करती है जिससे सुबह चेहरे पर अलग ही चमक दिखाई देती है.

यह भी पढ़े : Glowing Skin Tips: ओस की बूंदों का कमाल, चेहरे पर आएगा जबरदस्त निखार

यह भी पढ़े : Besan and Milk for Glowing Skin: दूध के झाग और बेसन से मिनटों में पाएं निखार

यह भी पढ़े : Rice Flour Beauty Tips: चावल के आटे से पाएं कोरियन जैसी ग्लास स्किन

विज्ञापन
Shinki Singh

लेखक के बारे में

By Shinki Singh

10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें