7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajgira Chikki Recipe For Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर गुड़ और राजगिरा से बनाएं टेस्टी चिक्की, जानिए बनाने की आसान रेसिपी 

Rajgira Chikki Recipe For Makar Sankranti: बादाम और तिल से बनी चिक्की तो आपने खूब खाया होगा, लेकिन आज हम आपको राजगिरा की चिक्की बनाने की रेसिपी बताएंगे. आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका.

Rajgira Chikki Recipe For Makar Sankranti: मकर संक्रांति आते ही घरों में तिल और गुड़ की खुशबू फैल जाती है. इस खास मौके पर आपने तिल की चिक्की तो बनाई और खाई होगी लेकिन क्या आपने कभी राजगिरा की चिक्की ट्राई किया है? राजगिरा से बनी लड्डू या तरह-तरह की मिठाई खाने में बहुत टेस्टी होती हैं इसलिए आज हम आपको इस मकर संक्रांति राजगिरा की चिक्की बनाने की रेसिपी बताएंगे. आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका. 

राजगिरा चिक्की बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • राजगिरा – 1 कप
  • गुड़ – आधा कप 
  • घी – 1-2 चम्मच
  • सूखे मेवे (काजू, बादाम, किशमिश) – 2-3 चम्मच 

राजगिरा चिक्की बनाने की विधि क्या है?  

  • चिक्की बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कड़ाही में राजगिरा डालें और धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक हल्का भून लें. भुने हुए राजगिरा को अलग रख दें. 
  • एक बर्तन में आधा कप गुड़ और 2-3 चम्मच पानी डालें. इसे धीमी आंच पर गर्म करें और गुड़ को पूरी तरह घुलने दें. गुड़ की चाशनी बनाते समय इसे ज्यादा हिलाएं नहीं, वरना गुड़ जल्दी जम जाएगी. 
  • जब गुड़ पूरी तरह से पिघल जाए और हल्की चिपचिपी चाशनी बन जाए, तो उसमें भुना हुआ राजगिरा डालें. इसे अच्छी तरह से मिलाएं जिससे राजगिरा गुड़ में पूरी तरह कोट हो जाए. 
  • अब आप एक थाली में घी लगाकर ग्रीस करें, फिर तैयार हुए मिश्रण को जल्दी से फैलाएं और बेलन या चम्मच की मदद से पतला शेप दें. इसे आप अपने पसंद के आकार में काटें. तैयार हुई चिक्की को ठंडा होने दें. ठंडा होने पर ये सख्त और क्रंची हो जाएगी. 
  • अब आपकी मकर संक्रांति स्पेशल राजगिरा चिक्की बनकर तैयार है. 

यह भी पढ़ें: Til Roll Recipe For Makar Sankranti: इस मकर संक्रांति ट्राई करें घर पर बनाकर तिल रोल, खाने में लगेगा बहुत लाजवाब 

यह भी पढ़ें: Tilkut Recipe For Makar Sankranti: इस मकर संक्रांति बाजार से नहीं, घर पर बनाएं तिलकुट, फॉलो करें बनाने की रेसिपी 

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel