Plastic Water Bottle Cleaning Tips: बच्चों को स्कूल जाना हो या घर के किसी भी मेम्बर को ऑफिस या बाहर, एक बोतल पानी की जरूरत सभी को होती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बोतल की सफाई नहीं करने से उसमें गंदगी, बैक्टीरिया, बदबू और पीली परत जमा हो जाती है, जिससे हमारे सेहत को भी नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए आप घर पर आसानी से बोतल को साफ करने के टिप्स जान सकते हैं, इससे आपका बोतल बिल्कुल नया जैसा चमकेगा साथ ही, इसमें होने वाली बदबू और गंदगी भी दूर हो जाएगी.
बोतल साफ करने का आसान तरीका
सबसे पहले आप ब्रश की मदद से बोतल की अंदर की सफाई करें, इसके लिए आप डिटर्जेंट या साबुन की मदद से झाग बनाएं फिर ब्रश से अंदर तक क्लीन करें.
नमक और नींबू से भी आप बोतल को बिल्कुल नया जैसा चमका सकते हैं. इसके लिए बोतल में 1-2 चम्मच नमक डालें, फिर आधा नींबू निचोड़कर हल्का गर्म पानी डालें और हिलाएं. इससे बोतल साफ होने के साथ जमे हुए बैक्टीरिया और बदबू दूर होते हैं.
बोतल के ढक्कन और स्ट्रॉ को अलग से साफ करें, इसके अंदर भी बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं. इसके लिए आप ब्रश और डिटर्जेंट का घोल पानी का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें- बर्तन धोते समय कर रहे हैं ये लापरवाही, तो हो जाएं सावधान! स्वास्थ्य के लिए बन सकती है जानलेवा
यह भी पढ़ें- Cleaning Tips: चाय की छन्नी में जमी गंदगी मिनटों में होंगी साफ, अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स
बोतल को साफ करने के लिए 4 चम्मच विनेगर और 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें, फिर गर्म पानी डालकर बोतल को 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे बोतल अच्छे से साफ होते हैं, साथ ही ये बैक्टीरिया और बदबू को दूर करता है.
यह भी पढ़ें- Cleaning Tips: कपड़ों के जिद्दी से जिद्दी दाग होंगे झट से गायब, बस इस्तेमाल ये घरेलु नुस्खे
यह भी पढ़ें- How To Clean Helmet Inside At Home: सिर्फ शीशा नहीं, ऐसे करें हेलमेट के अंदर की सफाई, घर बैठे चमकेगा बिल्कुल नया जैसा
Disclaimer:यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

