How To Clean Helmet Inside At Home: हेलमेट पहनना हमारी सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है. चाहे बाइक हो या स्कूटी, सफर के टाइम हेलमेट हमें चोट से लगने से बचाने का काम करता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस हेलमेट को हम रोज पहनते हैं, उसके अंदर कितनी धूल, पसीना और गंदगी जमी होती है? इसी गंदगी की वजह से धीरे-धीरे बदबू आती है, बाल झड़ने का कारण बनती है और पहनने में भी दिक्कत आती हैं. अधिकतर लोग हेलमेट को सिर्फ बाहर से साफ कर लेते हैं, लेकिन उसके अंदर की साफ को नजर अंदाज कर देते है. ऐसे में हम आपके किए कुछ मजेदार हैक और टिप्स लेकर आए है, जिससे आप घर बैठे हेलमेट को चमकदार और साफ बना सकते हैं.
हेलमेट साफ करने का आसान तरीका
- सबसे पहले हेलमेट के इनर पैड और चीक पैड को धीरे-धीरे निकालें. इससे हेलमेट का बाकी हिस्सा साफ करना आसान हो जाता है.
- अब गुनगुने पानी में हल्का साबुन या डिटर्जेंट डालें, फिर पैड्स को धीरे-धीरे हाथों से दबाकर और घुमाकर धोएं. साबुन अच्छे से घुल के बाद हेलमेट का पैड साफ हो जाता है.
- हेलमेट के फोम और शेल को गीला किए बिना साफ करें, मुलायम कपड़े या स्पंज लें और थोड़ा माइल्ड साबुन पानी में मिलाकर पोंछें. ध्यान रखें कि ज्यादा पानी से फोम खराब हो सकता है.
यह भी पढ़ें- बर्तन धोते समय कर रहे हैं ये लापरवाही, तो हो जाएं सावधान! स्वास्थ्य के लिए बन सकती है जानलेवा
यह भी पढ़ें- Cleaning Tips: चाय की छन्नी में जमी गंदगी मिनटों में होंगी साफ, अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स
- अगर आप चाहते हैं कि हेलमेट पूरी तरह से साफ हो, तो हेलमेट क्लीनर या स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये हेलमेट में होने वाली गंदगी, बैक्टीरिया और बदबू को कम करता है.
- साफ पैड और हेलमेट को हवा वाली जगह पर सुखाएं. साथ ही, ध्यान रखें हेलमेट को महीने में कम से कम एक बार साफ करें. स्ट्रैप्स को भी हल्के साबुन पानी से पोछ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Cleaning Tips: कपड़ों के जिद्दी से जिद्दी दाग होंगे झट से गायब, बस इस्तेमाल ये घरेलु नुस्खे
Disclaimer:यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

