28.9 C
Ranchi
Advertisement

Cleaning Tips: कपड़ों के जिद्दी से जिद्दी दाग होंगे झट से गायब, बस इस्तेमाल ये घरेलु नुस्खे

Cleaning Tips: कपड़ों पर लगे दाग अक्सर उनकी सुंदरता बिगाड़ देते हैं, लेकिन अब आप घर पर मौजूद कुछ चीजों के इस्तेमाल से कपड़े के दाग को आसानी से हटा सकते हैं.

Cleaning Tips: कपड़े हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा है, जो हमारी शोभा को बढ़ाता है. लेकिन खेल-खेल में या खाने-पीने के दौरान इस पर दाग लग जाते हैं, जो कपड़ों की सुंदरता को खत्म कर देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं सही तरीके और घरेलू उपायों को अपनाकर आप कपड़ों के जिद्दी दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं. महंगे क्लीनर के बजाय घर पर मौजूद इन चीजों से कपड़ों को एकदम नए जैसा बना सकते हैं. आज हम इस आर्टिकल में कुछ असरदार घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिनसे आप कपड़ों के दाग को साफ-सुथरे बना सकते हैं.

पसीने के पीले दाग को कैसे हटाएं?

गर्मियों में सफेद कपड़ों पर पसीने के पीले दाग लगना आम बात है. इस दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को दाग पर लगाकर 1 घंटे तक छोड़ें और हल्के हाथों से रगड़कर पानी से धो लें.

Cleaning Tips: चाय की छन्नी में जमी गंदगी मिनटों में होंगी साफ, अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स

मेकअप के दाग को कैसे हटाएं?

बहुत बार कपड़ों पर मेकअप के दाग लग जाते हैं, जो आसानी से नहीं हटते. इसके लिए रुई में मेकअप रिमूवर लगाकर थोड़ी देर दाग पर रखें. फिर इसमें डिटर्जेंट लगाकर गुनगुने पानी से धो लें.

यह भी पढ़ें- बर्तन धोते समय कर रहे हैं ये लापरवाही, तो हो जाएं सावधान! स्वास्थ्य के लिए बन सकती है जानलेवा

जंग के दाग को कैसे हटाएं?

अगर कपड़े सुखाने वाला स्टैंड लोहे का है या लोहे के तार पर कपड़े को सुखा रहे हैं, तो अक्सर उस पर जंग लग जाता है. जो कि कपड़े को खराब कर देता है. हालांकि, कपड़े पर लगे जंग को आसानी से हटाया जा सकता है. इसके लिए बस आपको नींबू का रस और नमक को मिलाकर दाग पर लगाना होगा, जिसे कुछ समय बाद हल्के हाथों से रगड़कर धो लेना होगा. 

हल्दी या चाय के दाग को कैसे हटाएं?

हल्दी और चाय के दाग बहुत जिद्दी होते हैं और ये समय के साथ और ज्यादा गहरे हो जाते हैं. इसे हटाने के लिए आप विनेगर और बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर दाग पर लगाएं और कुछ देर के बाद ब्रश से रगड़कर गुनगुने पानी से धो लें.

यह भी पढ़ें- Mosquito Away Tips: रात भर जगाती है मच्छरों की भिनभिनाहट, तो अपनाएं ये घरेलु नुस्खे, दस बारसोचेंगे घर में आने से पहले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel