Janmashtami Peacock Mehndi Design: इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 26 और 27 अगस्त को मनाया जाने वाला है, जिसकी तैयारी हर घर में शुरू हो गई है. सभी लोग बाल गोपाल के आगमन को खास बनाने के लिए जोरों-शोरों से तैयारी करने में लग गए हैं. बाजार भी बाल गोपाल की मूर्तियों और उनके प्यारे-प्यारे कपड़ों से सजा नजर आ रहा है, क्योंकि यही वह शुभ दिन था, जब कृष्ण के रूप में भगवान पृथ्वी पर आए थे, इसलिए इसे हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार भी माना जाता है. इस दिन लोग कृष्ण जी की पूजा करते हैं और अपने घर के छोटे बच्चों को बाल-गोपाल और राधा रानी के रूप में सजाते हैं. कई लोग इस त्योहार की खुशी जाहिर करने के लिए अपने हाथों में मेहंदी भी लगाते हैं. इस लेख में कुछ यूनिक और ट्रेंडी मेहंदी के डिजाइन दिए गए हैं, जो मोर से प्रभावित होकर बनाए गए हैं और इस जन्माष्टमी आपके हाथों पर बहुत सुंदर भी लगेंगे.
फुल हैन्ड मेहंदी



अगर आपको मेहंदी लगाना पसंद है और आपके पास इस काम के लिए पर्याप्त समय है, तो आप मोर डिजाइन वाली फुल हैन्ड की मेहंदी लगा सकती हैं. ये डिजाइन भले ही लगाने में थोड़ा मुश्किल है और ज्यादा समय भी लेता है, लेकिन इसकी सुंदरता इतनी होती है कि लोग इसे लगाना बहुत पसंद करते हैं. इस मेहंदी की भव्यता और सुंदरता आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है.
Also Read: Teej Mehandi Design: इस हरियाली तीज ट्राई करें ये 10 खास मेहंदी डिजाइन, देखें Latest Mehandi Images
Also Read: Happy Krishna Janmashtami Wishes : यहां से भेजें कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
बैक हैन्ड मेहंदी



आपको अगर अपने हाथों के दोनों ओर मेहंदी लगाना पसंद है तो आप इस जन्माष्टमी अपने बैक हैन्ड पर मोर डिजाइन की मेहंदी लगा सकती हैं, ये मेहंदी डिजाइन हमेशा से ही ट्रेंड में रहती है, क्योंकि ये पारंपरिक होती है और त्योहार का फील देती हैं.
अरेबिक मेहंदी डिजाइन



आप इस जन्माष्टमी अपने हाथों पर अरेबिक डिजाइन की मेहंदी भी लगा सकती हैं, इस प्रकार की मेहंदी हाथों को आधा कवर करती हैं, लेकिन फिर भी बहुत सुंदर दिखाई देती है, इस प्रकार की मेहंदी डिजाइन लगाने में भी आसान होती है और इसे लगते ही कम समय में ही हाथ बहुत सुंदर नजर आने लगते हैं.
Also Read: Janmashtami 2024: इन दो तरीकों से से घर पर ही आसानी से बनाएं कृष्ण जी के लिए माखन

