35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: बच्चे के जन्म के समय ही बिना देरी किये बनवा लें ये जरूरी डॉक्युमेंट्स

Parenting Tips: अगर आपके घर पर एक बच्चे का जन्म हुआ है तो ऐसे में आपको बिना किसी देरी के कुछ डॉक्युमेंट्स बनवा लेने चाहिए. आज हम आपको इन्हीं डॉक्युमेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Parenting Tips | Must have documents for newborn: घर पर जब एक बच्चे का जन्म होता है तो ऐसे में सिर्फ उसका ख्याल रखना ही हमारे लिए जरूरी नहीं होता है. बच्चे के जन्म के बाद कुछ अन्य ऐसी चीजें भी होती हैं जिनका ख्याल हमें रखना पड़ता है ताकि आगे चलकर उन्हें या फिर हमें कोई परेशानी न हो. इन्हीं जरूरी चीजों में से एक है डॉक्युमेंट्स. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो ऐसे में कई ऐसे डॉक्युमेंट्स होते हैं जिन्हें हमें बिना देरी किये निकलवा लेना चाहिए. आज हम आपको इन्हीं जरूरी डॉक्युमेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए इनके बारे में जानते हैं.

जन्म प्रमाणपत्र

जब आपके घर पर बच्चे का जन्म हो तो बिना देर किये उसका जन्म प्रमाणपत्र बनवा लें. यह आपके बच्चे के जन्म को ऑफिशियल तौर पर प्रूव करता है. इसका इस्तेमाल आप बच्चे की आइडेंटिटी, उम्र और नागरिकता को साबित करने के लिए कर सकते हैं. इस डॉक्युमेंट या फिर सर्टिफिकेट को आप स्थानीय नगरपालिका या फिर ग्राम पंचायत से काफी आसानी से बनवा सकते हैं.

पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: रात में बच्चों के कपड़े घर से बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: क्यों बच्चों को नहीं सोना चाहिए मां-बाप के साथ? जानें इससे होने वाले नुकसान

आधार कार्ड

आधार कार्ड सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि नवजात शिशुओं के लिए बनवाना भी काफी जरूरी है. इसे बनवा लेने से आपके बच्चे को सरकारी योजनाओं का फायदा मिल सकता है. यहीं नहीं, अगर आप अपने बच्चे का बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इसमें में यह आधार कार्ड काफी जरुरी साबित होने वाला है. आधार कार्ड बनवाने के लिए आप बैंक, पोस्ट ऑफिस या फिर आधार सेवा केंद्र जा सकते हैं.

पैन कार्ड

वैसे तो आपके बच्चे का पैन कार्ड बनवाना उतना जरूरी नहीं है लेकिन, अगर आप उसका बैंक अकाउंट खुलवाने जा रहे हैं या फिर उसके नाम पर इन्वेस्ट कर रहे हैं तो ऐसे में आपको उसका पैन कार्ड बनवाना ही पड़ेगा. पैन कार्ड बनवाने के लिए आप एनएसडीएल या फिर यूटीआईटीएसएल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आप अगर चाहें तो पैन सेवा केंद्र भी जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बेटों के लिए क्यों खास होती है उनकी मां? जानें कारण

पासपोर्ट

अगर आप आने वाले समय में अपने बच्चे को लेकर विदेश यात्रा करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको उसका पासपोर्ट जरूर बनवाना चाहिए. आप अपने बच्चे का पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र जा सकते हैं.

हेल्थ कार्ड

आपको अपने बच्चे का हेल्थ कार्ड भी बिना देरी किये बनवा लेना चाहिए. इस कार्ड की मदद से आप अपने बच्चे की सेहत, वैक्सीनेशन और अन्य मेडिकल से जुड़ी चीजों को ट्रैक करके या फिर रिकॉर्ड करके रख सकते हैं. इस कार्ड को आप स्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ बीमा कंपनियों या फिर अस्पताल में जाकर बनवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों को सिखाई गयी ये आदतें उन्हें जीवन के हर कदम में दिलाएगी सफलता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels