Paneer Cucumber Dill Toast: ब्रेकफास्ट में हर किसी को हल्की चीजें खाना पसंद होता है. भागदौड़ वाली इस जिंदगी में हल्का नाश्ते के साथ-साथ आप झटपट बनने वाला कुछ हेल्दी और टेस्टी भी मिल जाए तो बेहतर है. इस तरह के हल्के नाश्ते से सेहत पर भी किसी तरह का साइड एफेक्ट नहीं होगा. बच्चे के साथ-साथ बड़े भी इसे खूब चाव से खाते हैं. तो चलिए आज हम आपको इसे बनाने की बहुत ही सिंपल रेसिपी बताते हैं.
पनीर खीरा डिल टोस्ट बनाने की सामग्री
- गेहूं की ब्रेड के 4 टोस्ट किए हुए स्लाइस
- 3/4 कप – कद्दूकस पनीर
- 1/4 कप – बारीक कटा हुआ खीरा
- 1 बड़ा चम्मच – बारीक कटी हुई डिल की पत्तियां
- 2 बड़े चम्मच – ताजा कम वसा वाला दही
- 1 बड़ा चम्मच – बारीक कटे हुए जलापेनो
- नमक स्वादानुसार
- 4 छोटे चम्मच – कटे हुए जैतून
- 3 छोटे चम्मच – कटे हुए जलापेनो
- 1 छोटा चम्मच बारीक कटी हुई डिल की पत्तियां
इसे भी पढ़ें: Dahi Tadka Sandwich: मिनटों में ऐसे बनाएं कुरकुरी दही तड़का सैंडविच, ब्रेकफास्ट के लिए सुपर सिंपल रेसिपी
पनीर खीरा डिल टोस्ट बनाने का तरीका
- इस टोस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले टॉपिंग को 4 बराबर भागों में बांटकर अलग रख दें.
- इसके बाद आप इसमें टोस्ट किए हुए ब्रेड के स्लाइस को एक साफ, सूखी सतह पर रखें.
- फिर आप हर स्लाइस पर टॉपिंग का एक हिस्सा समान रूप से फैलाएं.
- इसके बाद अब आप प्रत्येक टोस्ट को कुछ जैतून, जलापेनो और डिल की पत्तियों से सजा लें.
- फिर अंत में आप पनीर, खीरा और डिल वाले टोस्ट को तिरछे दो टुकड़ों में काट कर सर्व करें.
इसे भी पढ़ें: Methi Mathri Recipe: इस आसान रेसिपी से घर पर फटाफट बनाएं खास टेस्ट वाली क्रंची मेथी मठरी
इसे भी पढ़ें: Pudina Masala Paratha: ब्रेकफास्ट की टेंशन खत्म, इस तरह मिनटों में बनेगा पुदीना मसाला पराठा

