13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pudina Masala Paratha: ब्रेकफास्ट की टेंशन खत्म, इस तरह मिनटों में बनेगा पुदीना मसाला पराठा

Pudina Masala Paratha: सुबह उठते ही आप जल्दी बनने वाले हेल्दी व टेस्टी नाश्ते को लेकर परेशान होने लगते हैं लेकिन अब टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. हम यहां आपको बहुत ही झटपट बनने वाले पुदीना मसाला पराठा की रेसिपी बताते हैं.

Pudina Masala Paratha: सुबह के नाश्ते में अगर कुछ हेल्दी और टेस्टी खाने को मिल जाए तो मजा आ जाता है. वैसे तो खाने-पीने की चीजों को लेकर बच्चे ही आनाकानी करते हैं. इसका कारण है कि बच्चे हेल्दी की जगह जंक फूड खाना अधिक पसंद करते हैं. हालांकि बच्चों के लिए रोजाना इस तरह की अनहेल्दी चीजें खाना सेहत के लिए हानिकारक होता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप इस सर्दी में उनके लिए खास रेसिपी से हेल्दी व टेस्टी डिश बनाएं. इसे बच्चे चाव से खाएंगे और उनका हेल्थ भी बना रहेगा. आज हम आपको पुदीने का स्वादिष्ट पराठा बनाने की रेसिपी बताते हैं. इसे बच्चे और परिवार के बाकी सदस्य भी बड़े चाव से खाएंगे.

पुदीना मसाला पराठा बनाने की सामग्री

  • गेंहू का आटा – 2 कप
  • पुदीने के पत्ते – 8-10
  • तेल, घी या मक्खन
  • नमक – स्वादानुसार
  • जीरा – 1 चम्मच
  • सौंफ – ½ चम्मच
  • सूखी लाल मिर्च – 1
  • चाट मसाला

इसे भी पढ़ें: Tomato Onion Uttapam: घर पर मिलेगा रोस्टोरेंट जैसा स्वाद, ऐसे बनाएं टमाटर प्याज उत्तपम

पुदीना मसाला पराठा बनाने का तरीका

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक गहरे बर्तन में गेहूं का आटा, तेल और स्वादानुसार नमक डालकर उसे अच्छे से मिला लें.
  • अब इसमें आप धुले हुए पुदीना के बारीक कटे ताजे पत्ते मिलाकर फिर आटा गूंथ लें.
  • अब इस गूंथे हुए आटे को करीब आधे घंटे के लिए ढककर रहने दें.
  • अब आप एक पैन में पुदीने के पत्ते डालकर उसे धीमी आंच पर भून लें.
  • ध्यान रहे कि इस दौरान पत्तों को लगातार चलाते रहें.
  • पुदीने के पत्ते कुरकुरे हो जाएं तो उसे पैन से निकाल लें.
  • अब आप धीमी आंच पर उसी पैन में जीरा, सौंफ और सूखी लाल मिर्च तोड़कर डालें और भून लें.
  • इसके बाद अब आप सारे मसाले निकालकर उसे ठंडा होने दें.
  • अब आप सारे मसाले और भूने हुए पुदीना के पत्तों को एक साथ डालकर बारीक पीस ले.
  • अब इन पिसे मसाले में एक चम्मच चाट मसाला मिला लें.
  • फिर आप आटे की छोटी-छोटी लोई बना लें और आटे को पतली रोटी की तरह बेल कर उस पर चारों ओर थोड़ा तेल लगा लें.
  • इसके बाद सूखा आटा छिड़ककर तैयार मसाला भी छिड़क दें.
  • अब आप चपाती को लच्छा पराठे के स्टाइल में मोड़ लें.
  • इसके बाद आप पराठे को बेल कर तवे पर मीडियम आंच या तेज आंच पर पका लें.
  • इसे अब  दोनों तरफ तेल या घी लगाकर सेक लें.
  • लीजिए आपका पुदीने से बना मसाला पराठा तैयार हो चुका है.
  • अब आप इसे सर्व करें.

इसे भी पढ़ें: Matar Kaju Upma: ब्रेकफास्ट में फटाफट बनाएं टेस्टी मटर काजू उपमा, दोबारा मांग कर खाएंगे बच्चे

इसे भी पढ़ें: Pineapple French Toast Recipe: सुपर टेस्टी होगा ब्रेकफास्ट, मिनटों में बनाएं पाइनएप्‍पल फ्रेंच टोस्‍ट

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel