Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर संख्या की अपनी ऊर्जा और खासियत होती है. ऐसे में जन्म की तारीख से व्यक्तियों के हाव भाव, व्यवहार, चरित्र और तकदीर का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है. हालांकि, जन्म की तारीख से सबसे पहले मूलांक की गणना की जाती है, जो कि 1 से लेकर 9 तक की संख्या के बीच कोई भी संख्या हो सकती है. हर एक मूलांक का किसी न किसी ग्रह से संबंध जरूर होता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि बहुत ही मेहनती होती हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक की लड़कियों का ससुराल में चलता है सिक्का, सबके दिलों पर करती हैं राज
यह भी पढ़ें- Numerology: बला की खूबसूरत होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां, ऐशो आराम की रखती हैं चाहत
जानें मूलांक
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 8 निकलता है. इस मूलांक का संबंध शनि होता है. शनि देव के प्रभाव के कारण व्यक्ति कठिनाई और परिश्रम से सफलता प्राप्त करता है. ऐसे में आइए इस मूलांक में जन्मी लड़कियों के स्वभाव के बारे में जानते हैं.
मूलांक 8 में जन्मी लड़कियों की खासियत
- मूलांक 8 में जन्मी लड़कियों में लीडरशिप की क्वालिटी होती है. ये लड़कियां दूसरों से काम निकलवाना अच्छे से जानती हैं. इसके अलावा, ये किसी ग्रुप को अच्छे से लीड कर सकती हैं.
- इस मूलांक में जन्मी लड़कियां प्यार में करना जानती हैं, लेकिन अपनी भावनाओं को अच्छे से व्यक्त नहीं कर पाती हैं.
- इस मूलांक में जन्मी लड़कियां सच बोलना पसंद करती हैं. झूठ बोलने वाले से बिल्कुल भी संबंध नहीं रखना चाहती हैं. उनसे हमेशा दूर रहने की कोशिश करती हैं.
- जिन लड़कियों का मूलांक 8 होता है, वे बहुत ही मेहनती और कर्मठ होती हैं. इन्हें शांत और धैर्यवान स्वभाव का माना जाता है.
- ये लड़कियां बहुत ही तार्किक और बुद्धिमान होती हैं. यही वजह है कि ये लड़कियां हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल करती हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक में जन्मे बच्चे बड़े होकर बनते हैं फिल्मी कलाकार, चीजों को सीखने में होते हैं माहिर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.