New Pastel Shades Bangles Design: फैशन की दुनिया में इस समय पेस्टल शेड्स का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. खासकर महिलाओं के ब्रेसलेट और चूड़ियों में पेस्टल कलर्स का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. शादी-ब्याह हो, पार्टी हो या फेस्टिव लुक – पेस्टल बैंगल्स महिलाओं के हाथों को निखारने का नया स्टाइल बन चुके हैं.
New Pastel Shades Bangles Design: शादी से लेकर कैज़ुअल लुक तक हर जगह छा रहे ये नए डिजाइन

1. Velvet Bangles Design in Pastel Colours: पेस्टल शेड्स की वेलवेट चूड़ियां

वेलवेट बेस वाली ये बैंगल्स बेहद रिच और रॉयल लुक देती हैं. बेबी पिंक, लैवेंडर, मिंट ग्रीन और पीच जैसे पेस्टल टोन इन पर काफी खूबसूरत दिखते हैं. शादी और एथनिक वियर के साथ ये क्लासिक विकल्प हैं.
2. Glass Bangles Design in Pastel Shades: पेस्टल शेड्स की ग्लास चूड़ियां

कांच की चूड़ियों का क्रेज हमेशा से रहा है, लेकिन अब पेस्टल शेड्स में ग्लास बैंगल्स नया ट्रेंड सेट कर रही हैं. ये हल्की, शाइनी और बिल्कुल मॉडर्न-ट्रेडिशनल कॉम्बो का एहसास देती हैं.
3. Raindrop Bangles Design in Pastel Shades: रेनड्रॉप पैटर्न पेस्टल बैंगल्स

रेनड्रॉप पैटर्न वाली बैंगल्स पर हल्के मोती या ओपल ड्रॉप्स लगे होते हैं, जो इन्हें और भी एलिगेंट बनाते हैं. पेस्टल ब्लू, लैवेंडर और लाइट बेज शेड्स में यह डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
4. Plane Glass Bangles Design: पेस्टल कलर प्लेन ग्लास बैंगल्स डिजाइन

सिंपल और एवरीडे लुक के लिए प्लेन ग्लास बैंगल्स परफेक्ट चॉइस हैं. ये जितनी लाइट होती हैं, उतनी ही सूक्ष्म सुंदरता भी देती हैं. किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाती हैं.
इन पेस्टल बैंगल्स को आप कई तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं –

- इन्हें हेवी स्टोन कंगन या लटकन वाले कंगन के साथ मिक्स-मैच करें.
- या फिर सिंपल वेलवेट या मेटल कंगन के साथ पहनकर एक सोबर और एलीगेंट स्टाइल पाएं.
Also Read: Latest Velvet Bangles Design: मार्केट में बढ़ रहीं है वेलवेट चूड़ियों की डिमांड – देखें न्यू शेड्स

