28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neem Karoli Baba: जिंदगी से हो रहे हैं परेशान, तो ध्यान रखें नीम करोली बाबा की ये 4 बातें

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की शिक्षाएं प्रेम, भक्ति और सेवा पर आधारित थी. उनकी शिक्षाएं अंधेरे में उजाले का काम करती है, जो व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते हैं.

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ख्याति दुनिया भर में फैली हुई है. भारत ही नहीं दुनिया भर में उनके प्रशंसक फैले हुए हैं. वे हनुमान जी के परम भक्त थे. इसलिए अनुयायी उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं. उनका धाम उत्तराखंड के नैनीताल जिले में है, जो कि कैंची धाम के नाम से प्रसिद्ध है. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. नीम करोली बाबा कहते थे कि हम सभी को एक दूसरे के प्रति प्रेम और दया दिखानी चाहिए, और भगवान में विश्वास रखना चाहिए. उनकी शिक्षाएं प्रेम, भक्ति और सेवा पर आधारित थी. उनकी शिक्षाएं अंधेरे में उजाले का काम करती है, जो व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते हैं. ऐसे में अगर आप जीवन से परेशान हो चुके हैं, तो आपको नीम करोली बाबा की बातों को ध्यान में रखना चाहिए. ये बातों आपकी निराश जिंदगी में आशा की किरण फैलाने का काम करती हैं.

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: आगे बढ़ने से रोकती हैं इंसान की ये 3 आदतें, नहीं बन पाता कभी बड़ा आदमी

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: जिंदगी की रेस में पीछे हो जाते हैं ये लोग, कभी नहीं मिलती सफलता

सच्चाई का मुकाबला करना

नीम करोली बाबा के अनुसार, इंसान को जीवन की सच्चाई का मुकाबला करना चाहिए. जीवन में चाहे जैसी भी परिस्थिति हो, व्यक्ति को उसका डटकर सामना करना चाहिए. जो व्यक्ति मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने से पीछा नहीं हटता है, वह हर कार्यक्षेत्र में सफल होता है.

भगवान पर रखें भरोसा

नीम करोली बाबा कहते थे कि आपके सामने चाहे जैसी परिस्थिति हो, भगवान के प्रति प्रेम के भाव का त्याग नहीं करना चाहिए. भगवान पर भरोसा और प्रेम करने वाले इंसान की जिंदगी में ज्यादा दिन तक के लिए कष्ट नहीं आता है.

जरूरतमंद लोगों की करें सेवा

नीम करोली बाबा के मुताबिक, इंसान को जरूरतमंद, गरीब और असहाय लोगों की सेवा करने से पीछे नहीं हटना चाहिए. अगर आप सेवा भाव में रमे हुए हैं, तो आपके जीवन में कभी परेशानी नहीं आएगी. यह दिनों दिन आपकी उन्नति करता रहेगा.

छल-कपट के भाव का करें त्याग

अगर आपके मन में छल-कपट का भाव है, तो आप जीवन भर परेशान रहेंगे. अगर आप इस भावना का त्याग कर देंगे, तो आपकी जिंदगी से परेशानी चली जाएगी. नीम करोली बाबा के अनुसार, इसका त्याग करने से आपको जीवन में कई बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: खराब समय आने पर मिलते हैं ये संकेत, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें