TMKOC Upcoming Twist: सब टीवी का सबसे पॉपुलर और लॉन्गेस्ट रनिंग सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सस्पेंस में डालने वाला है. गोकुलधाम सोसाइटी में हर दिन कोई न कोई नई मुसीबत आ ही जाती है और इस बार परेशानी खुद चंपक चाचा को लेकर खड़ी हो गई है. अचानक चाचा जी गायब हो जाते हैं और पूरे गोकुलधाम में हड़कंप मच जाता है.
चाचाजी को नीचे उतारने की कोशिश करता है टप्पू
एपिसोड में दिखाया जाता है कि चंपक चाचा दरअसल कहीं और नहीं, बल्कि एक पेड़ पर फंसे हुए हैं. सबसे पहले पोपटलाल उसी पेड़ के नीचे पहुंचता है, जहां चाचा जी ऊपर अटके हुए होते हैं. चाचा जी ऊपर से डाल फेंकते हैं, जिससे पोपटलाल को शक होता है. तभी उसे सच्चाई समझ आती है और वह तुरंत भिड़े और टप्पू सेना को बुला लेता है. चाचा जी को सही-सलामत देखकर सभी राहत की सांस लेते हैं, लेकिन असली परेशानी अब शुरू होती है. चंपक चाचा को पेड़ से नीचे उतारने का कोई रास्ता नजर नहीं आता. टप्पू खुद पेड़ पर चढ़कर उन्हें उतारने की कोशिश करता है, लेकिन फिसलकर नीचे गिर जाता है. ऊपर बैठे चाचा जी भूख और प्यास से बेहाल होने लगते हैं.
सभी गोकुलधामवासी पहुंचे चाचा जी के पास
टप्पू सेना पहले पानी की बोतल ऊपर फेंकने की कोशिश करती है, लेकिन बोतल चाचा जी के हाथ में लग जाती है और उन्हें चोट भी लगती है. इसके बाद बच्चे दिमाग लगाते हैं और किसी तरह चाचा जी तक पानी पहुंचाया जाता है. इसी बीच माधवी का फोन भिड़े के पास आता है. भिड़े जैसे ही बताता है कि चंपक चाचा पेड़ पर फंसे हैं, चाचा जी और ज्यादा झल्ला जाते हैं. आने वाले एपिसोड में अब्दुल समेत बाकी गोकुलधामवासी भी मौके पर पहुंचेंगे.
यह भी पढे़ं: YRKKH Maha Twist: तान्या की बातों से बढ़ी मायरा की टेंशन, शादी में एंट्री लेंगे किडनैपर्स

