12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

YRKKH Maha Twist: तान्या की बातों से बढ़ी मायरा की टेंशन, शादी में एंट्री लेंगे किडनैपर्स

YRKKH Maha Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में मायरा की सुरक्षा को लेकर टेंशन बढ़ने वाली है. शादी के बीच किडनैप का खतरा, अभिरा- अरमान की बेचैनी और बड़ा ट्विस्ट जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ें.

YRKKH Maha Twist: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों शादी का माहौल है, लेकिन खुशियों के बीच डर और टेंशन भी लगातार बढ़ती जा रही है. अबीर और कियारा की शादी पूरे जोश के साथ चल रही है. अभिरा और अरमान भी इस शादी में पूरी तरह बिजी हैं और पूरा परिवार जश्न में डूबा हुआ है. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसी बातें सामने आती हैं, जो आने वाले एपिसोड में बड़ा बवाल खड़ा करने वाली हैं.

अरमान सुन लेता है सारी बातें

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि तान्या की कही गई बातों का असर अभिरा और अरमान पर गहराने लगता है. दोनों अपनी बेटी मायरा को लेकर जरूरत से ज्यादा सतर्क हो जाते हैं. संजय और काजल आपस में चर्चा करते हैं कि बहू का व्यवहार अचानक बदल गया है और वह बार-बार मायरा की सुरक्षा को लेकर बात कर रही है. ये सारी बातें अरमान सुन लेता है और उसकी चिंता और बढ़ जाती है.

अरमान की नजर हर वक्त मायरा पर

दूसरी तरफ अभिरा को मायरा के बैग से एक ट्रैकर मिलता है. इसके बाद वह मायरा को शादी के दौरान अपने पास ही रहने को कहती है. फोन पर बात करते हुए भी अभिरा और अरमान मायरा की सेफ्टी को लेकर परेशान नजर आते हैं और बातचीत में तान्या का नाम भी आता है. शादी की रस्मों के बीच अभिरा बारात निकालती है, लेकिन उसका पूरा ध्यान मायरा पर ही रहता है. उधर अरमान भी घर पर रहकर सिक्योरिटी संभालता नजर आता है. शादी में जहां सब लोग ढोल-नगाड़ों पर डांस कर रहे होते हैं, वहीं अरमान की नजर हर वक्त मायरा पर होती है. वह तान्या से बात करने की कोशिश करता है, लेकिन तान्या बिना कुछ बताए वहां से चली जाती है.

मायरा ने छोड़ा अभिरा का हाथ

सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है, जब शादी में वही लोग एंट्री लेते हैं, जो मायरा के किडनैप की प्लानिंग कर रहे होते हैं. मंडप में बैठे अबीर और कियारा के बीच मायरा अचानक अभिरा का हाथ छोड़ देती है. तभी अभिरा की नजर उन दो आदमियों पर पड़ती है, जो मायरा की तरफ बढ़ रहे होते हैं. अभिरा घबरा जाती है और तुरंत मायरा को अपनी ओर खींच लेती है. इसी बीच कृष सट्टेबाजों को पैसे चुका देता है, जिसके बाद मायरा पर मंडरा रहा खतरा टल जाता है.

यह भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: अगले एपिसोड में आएगा महा ट्विस्ट, तुलसी और मिहिर की एंट्री से बढ़ेगा ड्रामा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel