Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा संत के साथ एक आध्यात्मिक गुरु थे. वे हनुमान जी के परम भक्त थे. अनुयायी उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते थे. उनका धाम उत्तराखंड में नैनीताल जिले में स्थित है, जिसे कैंची धाम के नाम से जाना जाता है. यहां आज भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है. भारत ही नहीं विदेशों से भी लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं. नीम करोली बाबा अपने अद्भुत चमत्कारों, सरलता और प्रेमपूर्ण उपदेशों के लिए बहुत प्रसिद्ध थे. उनकी शिक्षाएं और उनके चमत्कारी अनुभव आज भी अनुयायियों के दिलों में जिंदी है. उनकी बताई बातें लोगों के लिए मार्गदर्शन का काम करती हैं, जो कि लोगों की अंधेरी जिंदगी में उजाला करने का काम करता है. उन्होंने यह भी बताया है कि किस वजह से लोगों को सफलता नहीं मिलती है.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: जिंदगी की रेस में पीछे हो जाते हैं ये लोग, कभी नहीं मिलती सफलता
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: खराब समय आने पर मिलते हैं ये संकेत, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
परेशानी आने पर घबरा जाना
वर्तमान समय में व्यक्ति का साहसी होना बहुत जरूरी होता है. जिन लोगों में साहस की कमी होती है, वह कठिन परिस्थितियों में घबरा जाता है. ऐसे में नीम करोली बाबा के अनुसार, जो व्यक्ति परेशानी आने पर घबरा जाता है, वह अपनी जिंदगी में कभी सफल नहीं हो पाता है. ऐसा व्यक्ति सिर्फ भाग्य के भरोसे ही बैठा रहता है.
अहंकारी स्वभाव का इंसान
गुस्सा स्वयं के लिए बहुत घातक होता है. यह दूसरों को कम बल्कि खुद को ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. नीम करोली बाबा के अनुसार ऐसे गुस्सा और अहंकारी स्वभाव वाले इंसान की बुद्धि नष्ट हो जाती है. ये लोग गलत रास्ते अख्तियार कर लेते हैं, जिसकी वजह से ये सिर्फ अपना ही नुकसान करते हैं.
गलतियों से न सीख लेने वाला इंसान
गलतियां करना मनुष्य का स्वभाव होता है. लेकिन गलतियों से सीखना बहुत जरूरी होती है. ऐसे में जो व्यक्ति बार-बार गलती करने के बावजूद भी उसमें सुधार करने के बजाय अनदेखी कर रहा है. ऐसे लोग जीवन में कभी अपने मकसद को हासिल नहीं कर पाते हैं. ये लोग जीवन में कभी बड़ा आदमी नहीं बन पाते हैं.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: घोर निराशा में आशा की किरण बनेगी नीम करोली ये 4 बातें, छट जाएंगे जीवन में छाए काले बादल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.