ePaper

Mudras for Better Sleep: तनाव, चिंता और थकावट से मुक्ति दिलाएंगी ये मुद्राएं, बेहतर नींद के लिए रोजाना करें 10 मिनट

28 Sep, 2025 9:01 am
विज्ञापन
Hand Mudras for Better Sleep

Mudras for Better Sleep: अगर रातों को नींद नहीं आती तो दवा नहीं, योग मुद्राएं अपनाएं, जानें शक्ति मुद्रा, ज्ञान मुद्रा और प्राण मुद्रा कैसे देंगी गहरी नींद.

विज्ञापन

Mudras for Better Sleep: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में नींद न आना एक आम समस्या बन चुकी है. देर रात तक मोबाइल चलाना, तनाव, काम का दबाव और अनियमित जीवनशैली के कारण नींद की क्वालिटी पर असर पड़ता है. कई लोग दवाइयों के आदि हो गए है.

ऐसे में दवाइयों का सहारा लेने की बजाय योग की ये 3 मुद्राएं एक परफेक्ट उपाय हैं. अगर आप सोने से पहले सिर्फ 10 मिनट इन आसान मुद्राओं का अभ्यास करेंगे, तो तनाव और चिंता कम होगी और गहरी नींद आने लगेगी. आइए जानते हैं 3 खास मुद्राओं के बारे में, जिन्हें रोजाना करने से बेहतर नींद आएगी.

3 Mudras for Better Sleep: नींद नहीं आती तो सोने से पहले 10 मिनट करें ये मुद्राएं

1. शक्ति मुद्रा (Shakti Mudra)

Shakti Mudra
Shakti mudra

कैसे करें:

  • सबसे पहले आराम से बैठ जाएं और आंखें बंद कर लें.
  • अब दोनों हाथों की अनामिका और छोटी उंगली को मिलाकर मोड़ें.
  • अंगूठों को हथेली के अंदर मोड़कर तर्जनी और मध्यमा उंगलियों से ढक लें.
  • धीरे-धीरे लंबी गहरी सांस लेते हुए 5-10 मिनट इस मुद्रा में रहें.

फायदे:
यह मुद्रा नर्वस सिस्टम को शांत करती है और तनाव को कम कर नींद को गहरा बनाती है.

2. ज्ञान मुद्रा (Gyan Mudra)

Gyan Mudra
Gyan mudra

कैसे करें:

  • सुखासन या पद्मासन में बैठ जाएं.
  • हाथों को घुटनों पर रखें और अंगूठे व तर्जनी को हल्के से मिलाएं.
  • बाकी तीन उंगलियों को सीधा रखें.
  • गहरी सांस लेते हुए 5-7 मिनट तक इसका अभ्यास करें.

फायदे:
ज्ञान मुद्रा मानसिक शांति देती है, चिड़चिड़ापन और चिंता को कम करती है, जिससे नींद आसानी से आती है.

3. प्राण मुद्रा (Pran Mudra)

Pran Mudra
Pran mudra

कैसे करें:

  • आरामदायक स्थिति में बैठ जाएं.
  • अब अंगूठे को छोटी उंगली और अनामिका की नोक से मिलाएं.
  • बाकी दोनों उंगलियों को सीधा रखें.
  • धीरे-धीरे सांस लेते हुए 5-10 मिनट इस मुद्रा में रहें.

फायदे:
यह मुद्रा शरीर में ऊर्जा और स्फूर्ति लाती है. थकान और बेचैनी को दूर करती है और नींद की समस्या में राहत देती है.

इन बातों का रखें ध्यान

  • किसी भी मुद्रा को करने से पहले आरामदायक स्थिति में बैठें.
  • सांसों पर ध्यान केंद्रित करें और मन को शांत रखने की कोशिश करें.
  • खाली पेट या हल्के खाने के बाद ही अभ्यास करें.
  • शुरुआत में 5 मिनट से शुरू करें और धीरे-धीरे समय बढ़ाएं.
  • अगर किसी को गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, तो डॉक्टर या योग विशेषज्ञ की सलाह लें.

अगर आपको भी नींद न आने की समस्या है तो इन सरल और प्रभावी मुद्राओं को सोने से पहले रोजाना 10 मिनट जरूर अपनाएं. ये न केवल आपकी नींद को गहरी और सुकूनभरी बनाएंगी, बल्कि तनाव और चिंता को भी दूर करेंगी. दवाइयों का सहारा लिए बिना प्राकृतिक तरीके से नींद को बेहतर बनाने का यह आसान उपाय है.

Also Read: Yoga Asanas for Stiffness: लंबे समय तक बैठे रहने से शरीर में आई अकड़न दूर करेंगे ये योग आसन

Also Read: Vajrasana Benefits for Belly Fat: बेली फैट कम करना है तो खाना खाने के बाद करें वज्रासन

विज्ञापन
Pratishtha Pawar

लेखक के बारे में

By Pratishtha Pawar

Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें