Vajrasana Benefits for Belly Fat: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खानपान के चलते अधिकतर लोगों का पेट बाहर निकल आता है. मोटापे की समस्या न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी पर असर डालती है, बल्कि यह कई बीमारियों को भी न्योता देती है. अगर आपका भी पेट बाहर निकल रहा है और आप इसे कम करने का आसान तरीका ढूंढ रहे हैं, तो वज्रासन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. खास बात यह है कि वज्रासन को खाने के तुरंत बाद भी किया जा सकता है और यह पाचन को भी बेहतर बनाता है.
Diamond Pose: वज्रासन क्या है?

वज्रासन एक साधारण लेकिन प्रभावी योगासन है, जिसे डायमंड पोज (Diamond Pose) भी कहा जाता है. इस आसन को करने के लिए घुटनों के बल बैठकर एड़ियों पर शरीर का भार रखना होता है. वज्रासन का नियमित अभ्यास करने से पेट की चर्बी कम होती है और पाचन तंत्र मजबूत होता है.
वज्रासन करने का सही तरीका
- किसी साफ और समतल जगह पर योग मैट बिछाकर बैठें.
- पैरों को मोड़कर घुटनों के बल बैठ जाएं.
- एड़ियां आपस में सटी हों और पैरों की उंगलियां बाहर की ओर हों.
- अब अपने हाथों को घुटनों पर रखें और पीठ को सीधा रखें.
- आंखें बंद करें और सामान्य रूप से गहरी सांस लें.
- इस मुद्रा में 5 से 10 मिनट तक बैठें.
How Vajrasana helps in weight loss: वज्रासन के फायदे

- पाचन में सुधार
वज्रासन करने से पाचन क्रिया मजबूत होती है. खाने के बाद इसे करने से गैस, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याएं दूर होती हैं.
2.पेट की चर्बी कम होती है
वज्रासन से पेट की अतिरिक्त चर्बी धीरे-धीरे कम होने लगती है. इससे पेट अंदर रहता है और मोटापे से छुटकारा मिलता है.
3. मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा
यह आसन शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे कैलोरी तेजी से बर्न होती है और वजन नियंत्रित रहता है.
4. पीठ और रीढ़ की हड्डी को मजबूती
वज्रासन से पीठ दर्द की समस्या से राहत मिलती है और रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है.
5. मानसिक शांति और तनाव कम
वज्रासन करने से दिमाग को शांति मिलती है और तनाव कम होता है. यह ध्यान केंद्रित करने में भी मदद करता है.
Vajrasana after food benefits: ध्यान रखें ये बातें
- वज्रासन करने से पहले और बाद में पानी न पिएं.
- अगर आपके घुटनों में दर्द है या कोई सर्जरी हुई है तो वज्रासन करने से बचें.
- इसे खाने के तुरंत बाद करने से ही अधिक लाभ मिलता है.
वज्रासन न सिर्फ आपके पेट को अंदर रखने में मदद करता है, बल्कि यह आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है. अगर आप भी अपने बढ़ते वजन और बाहर निकलते पेट से परेशान हैं, तो खाने के बाद 5-10 मिनट वज्रासन जरूर करें और कुछ ही दिनों में फर्क महसूस करें.
Also Read: Yoga Asanas for Stiffness: लंबे समय तक बैठे रहने से शरीर में आई अकड़न दूर करेंगे ये योग आसन
Also Read:Daily Exercise for Healthy Lungs: फेफड़े की तंदुरुस्ती के लिए रोज करें ये 5 आसान
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.