Mangalsutra Designs: महिलाएं अपने जीवन के विभिन्न अवसरों पर विभिन्न प्रकार के मंगलसूत्र पहनती हैं. गोल्ड के हेवी मंगलसूत्र अक्सर पार्टियों में पहनने के लिए सबसे खास होता है, लेकिन रोजाना वियर करने के लिए महिलाएं कुछ हल्का और प्यारा डिजाइंस के मंगलसूत्र पहनना चाहती हैं. खासकर वर्किंग महिलाएं हल्के गोल्ड में मंगलसूत्र पहनना पसंद करती हैं जो न केवल उनकी शादीशुदा जिंदगी का प्रतीक भी बने बल्कि उनकी फॉर्मल ड्रेस के साथ खूबसूरत भी लगे. इसलिए आज हम आपके लिए लाएं ही कुछ ऐसे ही मंगलसूत्र डिजाइंस जो ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट होंगे.
हार्ट शेप मंगलसूत्र

हार्ट शेप मंगलसूत्र ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए एक खूबसूरत ऑप्शन है. ऐसे डिजाइन्स आपके फॉर्मल वियर के साथ ही वेस्टर्न लुक के साथ भी अच्छे लगते हैं और आपको एक परफेक्ट लुक देते हैं. घरेलू महिलाएं भी डेली वियर के लिए ऐसे मंगलसूत्र ले सकती हैं.
नेम मंगलसूत्र

अगर आप कुछ पर्सनलाइज्ड और यूनिक मंगलसूत्र चाहती हैं तो आप अपने पति के नाम के अक्षर वाले मंगलसूत्र चुन सकती हैं. इस तरह के पर्सनलाइज्ड मंगलसूत्र आपको एक मॉडर्न लुक देते हैं.
कंठी मंगलसूत्र

कंठी मंगलसूत्र का डिजाइन बहुत ही आकर्षक और सुंदर होता है जिसमें छोटे-छोटे मोती या गोल्ड जड़े होते हैं. इस तरह के मंगलसूत्र डिजाइन्स मॉडर्न और फैशनेबल होते हैं जो आपको एक ग्लैमरस लुक देते हैं. इसके साथ ही आप इसे ट्रेडिशनल और फॉर्मल ड्रेस दोनों के साथ भी पहन सकती हैं.
डबल चैन मंगलसूत्र

इस तरह के काली मोतियों के साथ डबल चैन मंगलसूत्र आजकल बहुत ट्रेंड में हैं. ऑफिस वियर हो या कैजुअल पार्टी, महिलाएं इसे पहनना बहुत पसंद करती हैं. आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं और मॉडर्न और प्यारा लुक पा सकती हैं.
पेन्डेन्ट मंगलसूत्र

पेन्डेन्ट मंगलसूत्र में एक डायमंड का एक बड़ा पेंडेंट होता है, जो आपके गर्दन को एक सुंदर आकार देता है. यह डिजाइन आपके ऑफिस लुक को कम्प्लीट करता है और आपको एक परफेक्ट लुक देता है.
ये भी पढ़ें: Diamond Ring Designs: ट्रेंड में चल रहे ये ये खूबसूरत डायमंड रिंग्स, यहां देखें डिजाइन
ये भी पढ़ें: Silver Jewellery Designs: लुक को बनाना है यूनिक और खास तो ट्राई करें सिल्वर ज्वेलरी, देखें डिजाइंस