ePaper

Egg Curry Recipe: लंच में चावल-रोटी के साथ तैयार करें फ्लेवरफुल अंडा करी, स्वाद ऐसा कि बन जाएगा सबका फेवरेट

4 Oct, 2025 11:50 am
विज्ञापन
egg curry

egg curry ( AI Image)

Egg Curry Recipe: अगर आप भी लंच को लेकर परेशानी में रहते हैं कि क्या बनाया जाए तो आप अंडा करी की रेसिपी को बना सकते हैं. स्वाद से भरपूर इस रेसिपी को आप जरूर ट्राई करें. इस डिश को आप आसानी से बना सकते हैं.

विज्ञापन

Egg Curry Recipe: अंडे से ऑमलेट बनाकर अगर आप बोर हो चुके हैं और कुछ अलग तरह की डिश को ट्राई करना चाहते हैं तो आप अंडा करी को बना सकते हैं. छुट्टी के दिन अक्सर लोग चाहते हैं कि लंच में कुछ स्पेशल चीज का सेवन किया जाए. अंडा करी लंच में बनाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. ये एक ग्रेवी वाली डिश है जिसे आप रोटी या चावल के साथ ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से अंडा करी बनाने का तरीका. 

अंडा करी बनाने के लिए सामग्री 

  • अंडे- 4-5 उबले हुए
  • अदरक- एक बड़ा चम्मच कद्दूकस किया हुआ 
  • जीरा- एक चम्मच तेज पत्ता
  • प्याज- 2 बड़े
  • टमाटर- 2 बड़े
  • लहसुन- 4-5 कलियां बारीक कटी हुई
  • हल्दी पाउडर- आधा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- एक चम्मच
  • धनिया पत्ती- बारीक कटी हुई
  • धनिया पाउडर- 1 चम्मच
  • गरम मसाला- आधा चम्मच
  • तेल
  • नमक- स्वादानुसार
  • पानी

Paneer Cheese Toast: वीकेंड पर फैमिली के लिए करें कुछ स्पेशल, बनाएं पनीर चीज टोस्ट रेसिपी

अंडा करी बनाने की विधि 

  • अंडा करी बनाने के लिए सबसे पहले आप अंडे को उबाल लें. इसे आप तेल में डालकर फ्राई कर लें.
  • अब एक कड़ाही को गर्म करें. इसमें तेल को डालें. तेल जब गर्म हो जाए तो इसमें जीरा और तेज पत्ता को डाल दें. अब आप इसमें बारीक कटा हुआ प्याज को डालकर पका लें. इसमें अब आप अदरक और लहसुन को भी डाल दें. टमाटर के पेस्ट को मिक्स कर दें. 
  • इसे अच्छे से चला लें और पका लें. इसमें आप हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर को डालकर अच्छे से पका लें जब तक तेल अलग न हो जाए.
  • अब आप इसमें पानी को डाल दें और इसे उबाल लें. आप अपने हिसाब से ग्रेवी को गाढ़ी या पतली रख सकते हैं. नमक और गरम मसाला को मिक्स कर दें. इसमें आप अंडे को डाल दें और इसे ग्रेवी में आराम से मिक्स करें. कुछ देर तक इसे पकाएं. अब आप इसमें बारीक कटा हुआ धनिया को डाल दें. अंडा करी की रेसिपी तैयार है.

यह भी पढ़ें- Veg Malai Sandwich Recipe: शाम के स्नैक्स में बनाएं क्रिमी और टेस्टी वेज मलाई सैंडविच

यह भी पढ़ें- Kanda Poha For Breakfast: सुबह-सुबह क्या बनाएं? इस बात को लेकर है टेंशन, तो झटपट ट्राई करें कांदा पोहा

विज्ञापन
Sweta Vaidya

लेखक के बारे में

By Sweta Vaidya

लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें