21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maha Shivratri Latest Quotes : आप भी भेजें महा शिवरात्रि की शुभकमानाएं, मदद लीजिए इन अनमोल विचार से

Maha Shivratri Latest Quotes : महा शिवरात्रि का पर्व आध्यात्मिक उन्नति और पॉजिटिव एनर्जी का स्रोत बनता है, यहां महा शिवरात्रि पर भेजने के लिए अच्छी शायरी दी गई है, आप भी कीजिए शेयर.

Maha Shivratri Latest Quotes : महा शिवरात्रि एक महत्वपूर्ण हिन्दू पर्व है, जो भगवान शिव की आराधना और उपासना का दिन होता है. इस दिन भक्त पूरी श्रद्धा और भक्ति से शिवजी की पूजा करते हैं, ताकि उनके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो. महा शिवरात्रि का महत्व इसलिए भी है क्योंकि यह रात शिवजी की तपस्या और उनके अद्भुत आशीर्वाद का प्रतीक मानी जाती है. यह पर्व आध्यात्मिक उन्नति और पॉजिटिव एनर्जी का स्रोत बनता है, यहां महा शिवरात्रि पर भेजने के लिए बेहतरीन शायरी दी गई है:-

  • शिव की महिमा अपरंपार है,
    हर दिल में बस उनका ही प्यार है
    महा शिवरात्रि पर यह दुआ है हमारी,
    उनकी कृपा से जीवन में खुशियां बार-बार हैं
  • चंद्रमौली शिव की आराधना करो,
    उनसे ही सबकी दुखों का निवारण करो
    महा शिवरात्रि पर यही है हमारी दुआ,
    आपका जीवन हो खुशियों से भरा
  • शिव शंकर की कृपा से सुख-संसार मिले,
    सच्ची भक्ति से हर इच्छा पूरी हो जाए
    महा शिवरात्रि पर यही शुभकामनाएं,
    आपका जीवन खुशियों से महके जाए
  • शिव के चरणों में सच्ची शांति है,
    उनके आशीर्वाद से ही खुशी की राह है
    महा शिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं,
    भगवान शिव से मिले हर सुख का आशीर्वाद है
  • शिव शंकर की शक्ति से जीवन संवर जाए,
    हर कष्ट और दुख दूर हो जाए
    महा शिवरात्रि पर दुआ है यही हमारी,
    आपका जीवन खुशियों से भर जाए
  • भोलेनाथ की महिमा सबसे अलग है,
    हर भक्त के दिल में उनका प्यार है
    महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं,
    आपके जीवन में शिव का आशीर्वाद हमेशा बरसता रहे
  • शिव शंकर की कृपा से मिले सुखों का राज,
    आपका जीवन हो जैसे उनके चरणों का भव्य राज
    महा शिवरात्रि पर यही है दुआ,
    शिव का आशीर्वाद बना रहे सदा
  • शिव के ध्यान में सुकून मिलता है,
    उनकी भक्ति से हर दुख नष्ट होता है
    महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं,
    आपके जीवन में बस खुशियां ही खुशियां हों
  • रात्रि शिव की आराधना में समर्पित हो,
    उनके आशीर्वाद से जीवन हर कदम में रोशन हो
    महा शिवरात्रि पर यही हमारी दुआ है,
    आपका जीवन सुखमय और मंगलमय हो
  • शिव शंकर की पूजा से सब कुछ संभव है,
    उनकी भक्ति से ही हर समस्या का हल है
    महा शिवरात्रि पर मेरी यही शुभकामनाएं,
    आपका जीवन हमेशा खुशहाल रहे

यह भी पढ़ें  : Maha Shivaratri Thali Decoration : शिवरात्रि पूजा को आरंभ कीजिए पूरी विधि के साथ, थाली को सजाएं कुछ इस प्रकार

यह भी पढ़ें  : Maha Shivratri Special Prasad: मीठी मूंगफली बर्फी का भोग लगाएं भोले बाबा को, जानें विधि

यह भी पढ़ें  : Maha Shivratri Do’s And Don’t: महा शिवरात्रि व्रत रखने से पहले क्या करें क्या न करें, जानिए

यह भी पढ़ें  : Maha Shivaratri Best Quotes : आप भी पढ़िये, महा शिवरात्रि पर ये बेस्ट कोट्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें