Maha Shivaratri Thali Decoration : शिवरात्रि का पर्व भगवान शिव की पूजा और उपासना का एक खास अवसर है. इस दिन भक्तगण पूरे श्रद्धा भाव से भगवान शिव की आराधना करते हैं, जिससे जीवन में शांति, सुख और समृद्धि का वास होता है. शिव की पूजा में उनकी महिमा, शक्ति और आशीर्वाद का ध्यान रखते हुए पूरी विधि से पूजा की जाती है. इस दिन विशेष रूप से शिवलिंग पर जल, दूध, फूल और बेलपत्र चढ़ाकर भगवान शिव को प्रसन्न किया जाता है. शिव की पूजा से मनुष्य को आत्मिक शांति, बुरे कर्मों से मुक्ति और भगवान की अनमोल कृपा प्राप्त होती है, यहां सीखें शिव की थाली सजाने के सही तरीके के बारे में:-

- “शिव की पूजा से मिलती है शांति,
उनकी भक्ति से होता है जीवन धन्य
भोलेनाथ की कृपा से हर राह रोशन हो,
हर मुश्किल आसान हो, हर मन में हो संतोष”

- “शिव की भक्ति में रंगी दुनिया मेरी,
उनकी पूजा से ही सवारेंगी तक़दीर मेरी
जो भी शरण में शिव के आता है,
उसका हर दुख भगवान खुद हरता है”

- “सच्चे दिल से जो शिव का नाम लेता है,
वो हर दुख से मुक्त हो जाता है
भोलेनाथ की पूजा से पाता है सुख,
उसकी जिंदगी बन जाती है खुशहाल और रौशन”

- “शिव की पूजा है जीवन का आधार,
उनकी कृपा से ही मिलता है हर पार
राहों में उनके आशीर्वाद से सुकून मिलता है,
ध्यान में उनकी शक्ति से मन को शांति मिलती है”

- “भोलेनाथ की महिमा है अपार,
उनकी पूजा से दूर होती हर डर और हर वार
जो भी उनकी शरण में जाता है,
वो सच्चे सुख और शांति को पाता है”
यह भी पढ़ें : Maha Shivaratri Vrat Recipe : व्रत में चाहते है कुछ चट-पटी फलहारी, ट्राई कीजिए ये शकरकंद चाट
यह भी पढ़ें : Maha Shivaratri Decorations Ideas: मंदिर को सजाएं इन 5 शानदार अंदाज में, स्वागत करें भोलेनाथ का
यह भी पढ़ें : Maha Shivratri Rangoli Design : भोले बाबा का कीजिए स्वागत, ट्राई कीजिए ये रंगोली डीजाइन
यह भी पढ़ें : Maha Shivaratri Sweets: भोले बाबा को कीजिए खुश, भोग लगाएं नारियल बर्फी का, जानें विधि