24.1 C
Ranchi
Advertisement

Litchi Smoothie Recipe: गर्मी में चाहिए टेस्टी वेलकम ड्रिंक, घर पर बनाएं ये झटपट लीची स्मूदी

Litchi Smoothie Recipe: गर्मी के दिनों में लीची आसानी से मिल भी जाता है और ये मेहमानों को काफी ज्यादा पसंद आता है, लेकिन कई लोगों को ऐसा लगता है इसे बनाना काफी आसान है तो वो कैसे आइए आज इस लेख में जानते हैं कि कैसे आप घर में आसानी से लीची की स्मूदी बना सकते हैं.

Litchi Smoothie Recipe: गर्मियों में अगर कोई मेहमान घर पर आ जाए तो ये चिंता जरूर होती है अब उनके वेलकम ड्रिंक में क्या दिया जाए. तो इसके लिए सबसे आसान तरीका है गर्मी में लीची स्मूदी बनाकर देना. गर्मी के दिनों में लीची आसानी से मिल भी जाता है और ये मेहमानों को काफी ज्यादा पसंद आता है, लेकिन कई लोगों को ऐसा लगता है इसे बनाना काफी आसान है तो वो कैसे आइए आज इस लेख में जानते हैं कि कैसे आप घर में आसानी से लीची की स्मूदी बना सकते हैं. 

लीची स्मूदी बनाने के लिए सामग्री

  • लीची – 1 कप चिली हुई 
  • दही-½ कप 
  • दूध-  ½  कप 
  • चीनी – 1 चम्मच
  • बर्फ के टुकड़े-⅘
  • गुलाब जल- 2-3 बूंद 

यह भी पढ़ें: Oats Pancake Recipe: सेहत और स्वाद का परफेक्ट कॉम्बो, घर पर बनाएं हेल्दी ओट्स पेनकेक

लीची स्मूदी बनाने की विधि

सबसे पहले छिली हुई लीची के बीच को निकाल लेंगे. उसेक गूदे को अच्छे से मैश कर लेंगे, फिर एक मिक्सर जार में लीची के गूदे, दही, चीनी, गुलाबजल, बर्फ के टुकड़े को डालकर अच्छे से मिलाएंगे. इसे तब तक मिक्सर में चलाना है जब तक कि ये एक अच्छा स्मूद पेस्ट बनकर तैयार हो जाए. इसके बाद इसे ग्लास में निकाल कर कटे हुए लीची से सजा कर मेहमानों को सर्व करेंगे. अगर आप चाहें तो इस गुलाब के पंखुड़ियों से भी सजा सकते हैं. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel