10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lip Care Tips: होंठों को प्राकृतिक तरीके से गुलाबी और खूबसूरत बनाने के घरेलू उपाय

Lip Care Tips: यह लेख हम आपको प्राकृतिक और घरेलू नुस्खों के माध्यम से होंठों की देखभाल के बारे बता रहे हैं. इन उपायों से आप अपने होंठों को मुलायम, गुलाबी, और आकर्षक बना सकते हैं,

Lip Care Tips: खूबसूरत और गुलाबी होंठ हर किसी की चाहत होते हैं, लेकिन बदलते मौसम, प्रदूषण, और खराब देखभाल के कारण होंठ सूखे, फटे, और काले हो जाते हैं. ऐसे में, होंठों की सही देखभाल करना और उनको सुंदर बनाए रखना बहुत जरूरी है. इस लेख में हम कुछ सरल और प्रभावी घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे, जो आपके होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाएंगे, बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किए. जानिए, कैसे आप अपनी रोजमर्रा के सरिन में छोटे-छोटे बदलाव करके अपने होंठों की खूबसूरती को बरकरार रख सकते हैं.

रोजाना स्क्रबिंग करें

होठों की डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए हफ्ते में 2-3 बार स्क्रब का उपयोग करें. इसके लिए शहद और चीनी का स्क्रब इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे होठ मुलायम और गुलाबी दिखेंगे.

Also Read: Home and Lifestyle: मानसून आते ही कूलर एसी बंद, पैक करने से पहले ऐसे करें सफाई

हाइड्रेशन बढ़ाएं

होठों को सूखने से बचाने के लिए दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. यह होठों को अंदर से हाइड्रेट रखेगा.

चुकंदर का रस

चुकंदर के रस को होठों पर लगाने से उन्हें प्राकृतिक तरीके से गुलाबी किया जा सकता है. इसे होठों पर रातभर लगाकर छोड़ दें और सुबह धो लें.

सनस्क्रीन का उपयोग करें

होठों को धूप से बचाने के लिए होंठों पर लिप बाम का इस्तेमाल करें, इससे धूप के नुकसान से बचाव होगा.

धूम्रपान से बचें

धूम्रपान से होठों का रंग काला हो जाता है. आप गुलाबी होठ चाहते हैं, तो धूम्रपान से छोड़ दिजिए

स्वस्थ आहार लें

विटामिन C और E युक्त फल और सब्जियों का सेवन करें, जैसे संतरा, नींबू, और गाजर. यह होठों को अंदर से पोषण देता है.

Also Read: Beauty Tips: घर पर ही पाएं कांच जैसी चमकदार त्वचा, यहां जानें क्या है सबसे आसान तरीका

रात में होंठों की देखभाल

सोने से पहले होठों पर बादाम का तेल या घी लगाकर सोएं. इससे होठों की नमी बनी रहेगी और सुबह के समय होंठ मुलायम और गुलाबी दिखेंगे.

नेचुरल मॉइस्चराइज़र लगाएं

नारियल का तेल, बादाम का तेल और घी का रोज इस्तेमाल करें. इससे होठों में नमी बनी रहेगी और वे नरम और गुलाबी दिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें