11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lemon Rice Recipe: लेफ्टओवर राइस से बनाएं ये चटपटी मसालेदार डिश, मिनटों में बनकर होगा तैयार

Lemon Rice Recipe: बचे हुए चावलों से बनाएं चटपटी,मसालेदार और हेल्दी लेमन राइस. झटपट तैयार होने वाली यह डिश बच्चों और बड़ों सभी के लिए परफेक्ट है. जानिए इसे बनाने का आसान तरीका.

Lemon Rice Recipe: अक्सर हम घर में सुबह के बचे चावलों के साथ कोई न कोई एक्सपेरिमेंट करते रहते है. कभी कोई चीला बनाते हैं,कभी डोसा या कभी इडली बना लेते हैं. इस तरह अनाज की बर्बादी भी नहीं होती और सबको एक नई डिश भी खाने को मिलती है. अगर आप फ्राइड राइस जैसी डिश खाना पसंद करते हैं तो आज हम बनाएंगे तीखी और चटपटी लेमन राइस जो स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बो है. बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको यह डिश खूब पसंद आएगी. इसे और भी हेल्दी बनाने के लिए आप अपने पसंद की कोई भी सब्जी इसमें डाल सकते हैं. नींबू की खटास से इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है और इससे चावल और भी क्रिस्पी बनते हैं. आइये जानते है लेमन राइस बनाने का आसान तरीका.

लेमन राइस बनाने के लिए सामग्री

पके हुए चावल – 2 कप
तेल – 2 बड़े चम्मच
राई – 1 छोटी चम्मच
चना दाल – 1 बड़ा चम्मच
उरद दाल – 1 छोटी चम्मच
मूंगफली – 2 बड़े चम्मच
करी पत्ते – 12–15
हरी मिर्च – 2
साबुत लाल मिर्च – 1
अदरक – 1 छोटा टुकड़ा
हल्दी – ¼ छोटी चम्मच
हींग – एक चुटकी
नमक – स्वादानुसार
नींबू का रस – 2–3 बड़े चम्मच
हरा धनिया – 1 बड़ा चम्मच कटे हुए
कद्दूकस नारियल – 1–2 बड़े चम्मच
तिल – 1 छोटी चम्मच

यह भी पढ़ें: Suji Veg Muffins Recipe: बिना मैदा, बिना तेल, घर पर बनाएं परफेक्ट वेज मफिन्स

यह भी पढ़ें: Name Personality: दुनिया घूमने का शौक रखते हैं इस नाम अक्षर के लोग

लेमन राइस बनाने की विधी

  • सबसे पहले कढ़ाई में तेल गरम करें, इसमें मूंगफली डालकर इसे अच्छे से रोस्ट करें और एक प्लेट में निकालकर साइड रख लें. ऐसा करने पर मूंगफली करारे और क्रिस्पी रहेंगे.
  • उसी कढ़ाई में थोड़ा और तेल डालकर राई डालें. फिर उरद की दाल डालकर हल्का सुन्हरा होने तक भूनें.
  • अब हींग, साबुत लाल मिर्च, हरी मिर्च,अदरक और करी पत्ते डालकर 30- 40 सेकंड तक भूने लें.
  • इन मसालों में हल्दी और नमक मिलाएं. अब गैस को धीमी आंच पर रखें और पके हुए
    चावल डालकर अच्छे से मिलाएं और हल्के हाथों से टॉस करें ताकि मसाले अच्छे से कोट हो जाए.
  • अब भूनी हुई मूंगफली को चावल में डालें और गैस बंद करके कढ़ाई उतार दें.
  • तैयार किए गए चावल में ऊपर से नींबू का रस डालकर मिला लें और ताजा हरा धनिया, कद्दूकस नारियल और भुना तिल ऊपर से गार्निश करें
  • अब लेमन राइस को रायत, पापड़ और आचार के साथ गरमागरम सर्व करें.

यह भी पढ़ें: Suji Dumplings Recipe: बच्चों के लिए हेल्दी इवनिंग स्नैक की है तलाश? ट्राई करें ये लो कैलोरी डम्पलिंग्स रेसिपी

यह भी पढ़ें: Suji Cheese Bites Recipe: बच्चों से लेकर बड़े तक सब करेंगे वाह वाह, जब घर पर बनेगा क्रिस्पी एंड टेस्टी सूजी चीज बाइट्स, जानें आसान रेसिपी

यह भी पढ़ें: Baby Girl Names Starting With Y: अपनी लाडली के लिए चुनें सबसे सुंदर और स्टाइलिश नाम

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel