Latest Layered Necklace Styling Tips: सजना-संवरना हर महिला को पसंद होता है और ज्वैलरी के बिना तो फैशन अधूरा लगने लगता है.ऐसे में आज हम आपको लेयरड नेकलेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लुक में चार चांद लगा सकती है. चाहे आप साड़ी में ट्रेडिशनल एलिगेंस दिखाना चाहती हों या जींस और टॉप में कूल और मॉडर्न लुक सही लेयरिंग टिप्स आपके लुक को हटके बना सकती है.

क्लासिक लेयरिंग: एक पतली गोल्ड चेन और एक शॉर्ट पेंडेंट चेन अगर आप साड़ी या एथनिक आउटफिट के साथ पहनी हैं तो यह आपको एक परफेक्ट लुक देगा.

मिनिमलिस्टिक और डेली वियर (Minimalist & Daily Wear): यह उन लोगों के लिए है जो ऑफिस या कैजुअल वियर में भी लेयरिंग करना पसंद करते हैं.दो बहुत पतली गोल्ड या सिल्वर चेन्स साथ में होते है.यह डिजाइन बहुत हल्का, एलिगेंट और हर दिन पहनने के लिए आरामदायक होता है.

पर्ल स्टैक : छोटे और मीडियम पर्ल नेकलेस को अलग-अलग लेंथ में पहनें.यह आपको हटके लुक देता है.वेस्टर्न या इंडो‑वेस्टर्न दोनों तरह के कपड़ों के साथ आपको परफेक्ट लुक देगा.

Also Read : Latest Pearl Necklace Design 2025: हॉट एंड क्लासी लुक के लिए पहनें लेटेस्ट पर्ल नेकलेस डिजाइन‘
Also Read : Latest Velvet Bangles Designs For Brides: शादियों से लेकर पार्टी तक, हर मौके पर परफेक्ट
Also Read : Latest Bangles Design: हर मौके पर पहनें लेटेस्ट और स्टाइलिश चूड़ियों का कलेक्शन
Also Read : Bangles Designs for Women: हाथों में जब खनकेगी चूड़ियां,खूबसूरती में लगेगा चार चांद

