16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Latest Velvet Bangles Designs For Brides: शादियों से लेकर पार्टी तक, हर मौके पर परफेक्ट

Latest Velvet Bangles Designs For Brides : दुल्हन के लिए वेलवेट चूड़ियों के सबसे लेटेस्ट डिजाइन देखें. शादी, संगीत और पार्टी के लिए रजवाड़ा, कुंदन और पेस्टल वेलवेट चूड़ी सेट.जानें 2025 के ट्रेंडी कड़े और स्टाइलिंग टिप्स जो आपको हर फंक्शन में रॉयल लुक देंगे.

Latest Velvet Bangles Designs For Brides: बदलते फैशन के साथ बैंगल का ट्रेंड भी तेजी से बदल रहा है.वेलवेट बैंगल्स आजकल ब्राइडल और पार्टीवेयर फैशन में एक नया ट्रेंड बन चुके हैं. वेलवेट बैंगल ये न सिर्फ दिखने में रॉयल लगती हैं बल्कि पहनने में भी बेहद आरामदायक होता हैं.चाहे शादी का दिन हो या कोई खास पार्टी इन बैंगल्स का स्टाइल और डिजाइन किसी भी खास मौके के लिए एकदम परफेक्ट होता है.

Latest Velvet Bangles Designs For Brides 1
Latest-velvet-bangles-designs-for-brides

शैडो स्टोन और रजवाड़ा कड़े (Shadow Stone & Rajwada Kadas): वेलवेट की चूड़ियों के साथ हल्के चमकते स्टोन जड़े चौड़े कड़े अब एक नया ट्रेंड बन गए हैं. इन कड़ों के किनारों पर एंटीक गोल्ड फिनिश होती है और बीच में वेलवेट चूड़ियों को सजाया जाता है.

Latest Velvet Bangles Designs For Brides 1 1
Shadow stone & rajwada kadas

एम्ब्रॉयडरी और जरी वर्क (Embroidery and Zari Work): अब प्लेन वेलवेट चूड़ियों के बजाय डिजाइनर चूड़ियां जिन पर जरी की एम्ब्रॉयडरी या सीक्विन का काम किया गया है. यह भी आज कल ट्रेंड में हैं. यह चूड़ियां रिच टेक्सचर और यूनिक लुक देती हैं.

Latest Velvet Bangles Designs For Brides 2 1
Embroidery and zari work

पर्ल और कुंदन-झुमकी कंगन (Pearl & Kundan-Jhumki Bangles): वेलवेट चूड़ियों के बीच में मोती और कुंदन वर्क की चूड़ियाें के साथ में छोटी झुमकियां अब ब्राइडल लुक के लिए पॉपुलर हो रही हैं. इस डिजाइन में वेलवेट की सॉफ्टनेस और गोल्डन वर्क का बेहतरीन मेल होता है.

Latest Velvet Bangles Designs For Brides 4
Pearl & kundan-jhumki bangles

मल्टी-कलर और मिरर वर्क फ्यूजन (Multi-Color & Mirror Work Fusion): एक सेट में दो-तीन ब्राइट रंगों जैसे पीला, रानी, नारंगी की वेलवेट चूड़ियों को पतले गोल्डन कंगन के साथ मिलाएं.जिनके बीच में शीशे वाली या गोटा पत्ती वाली चूड़ियां हों.ये डिजाइन मेहंदी, हल्दी या संगीत जैसे मौकों के लिए एकदम सही हैं.

Latest Velvet Bangles Designs For Brides 5
Multi-color & mirror work fusion

Also Read : Latest Bangles Design: हर मौके पर पहनें लेटेस्ट और स्टाइलिश चूड़ियों का कलेक्शन

Also Read : Bangles Designs for Women: हाथों में जब खनकेगी चूड़ियां,खूबसूरती में लगेगा चार चांद

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel