Durga Puja Mehndi Design: दुर्गा पूजा का त्योहार नवरात्रि की तरह ही बेहद खास माना जाता है. इस दौरान महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनती हैं और हाथों पर मेहंदी रचाकर अपनी सुंदरता को और बढ़ाती हैं. मेहंदी सिर्फ सजावट ही नहीं बल्कि शुभता और मंगलकामना का प्रतीक भी मानी जाती है. इस बार दुर्गा पूजा पर आप भी खास मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं जो आपकी लुक को ट्रेडिशनल और खूबसूरत बनाएंगे.
Latest Durga Puja Mehndi Design: लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फॉर दुर्गा पूजा
1. सिंपल दुर्गा पूजा मेहंदी डिजाइन (Simple Durga Puja Mehndi Design)

अगर आप ज्यादा भारी-भरकम डिजाइन नहीं लगाना चाहतीं तो सिंपल दुर्गा पूजा मेहंदी आपके लिए बेस्ट रहेगी. इसमें हथेली के बीच में फ्लोरल पैटर्न या गोल मंडला डिजाइन बनाया जाता है और उसके चारों ओर छोटे-छोटे डॉट्स या बेलें बनाई जाती हैं.

इस डिजाइन को बनाने में टाइम भी कम लगता है. खासकर कॉलेज गर्ल्स और ऑफिस गोइंग महिलाओं के लिए यह डिजाइन परफेक्ट है.
Also Read: Simple Leg Mehndi Designs: 20 ब्राइडल लेग मेहंदी डिजाइन जो दुल्हन के पैरोंं को बना देंगी खास
2. गरबा मेहंदी डिजाइन (Garba Mehndi Design)

दुर्गा पूजा के दौरान गरबा और डांडिया का खास आयोजन किया जाता है. ऐसे में अगर आप डांडिया नाइट में शिरकत करने जा रही हैं तो गरबा मेहंदी डिजाइन ट्राई करें. इसमें आप गरबा पार्टनर या फिर कलश वाली डिजाइन बना सकती है.

Also Read: 5 Beautiful Centre Mehndi Design: बेहद सुंदर और आसान है ये मेंहदी डिजाइन
3. मां दुर्गा मेहंदी डिजाइन (Maa Durga Mehndi Design)

दुर्गा पूजा पर मां दुर्गा से जुड़े डिजाइन बेहद शुभ माने जाते हैं. इस डिजाइन में हथेली पर मां दुर्गा की आकृति, उनकी आंखें या त्रिशूल जैसे पवित्र प्रतीक बनाए जाते हैं.

कई महिलाएं दुर्गा की आंखों का सिंपल डिजाइन हथेली के बीच में बनवाती हैं और उसके चारों ओर मंडला और फूलों का पैटर्न सजाती हैं. यह डिजाइन न सिर्फ सुंदर लगता है बल्कि धार्मिक आस्था से भी जुड़ा होता है.
इस बार दुर्गा पूजा पर इन मेहंदी डिजाइनों को जरूर आजमाएं और अपनी खूबसूरती को निखारें.
Also Read: Karwa Chauth Mehndi Design 2025: हाथों में रचाएं पियां के नाम की मेहंदी देखें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

