32.1 C
Ranchi
Advertisement

Simple Leg Mehndi Designs: 20 ब्राइडल लेग मेहंदी डिजाइन जो दुल्हन के पैरोंं को बना देंगी खास

दुल्हनों के लिए सिंपल लेग मेहंदी डिजाइन्स की नई कलेक्शन, जो आपके ब्राइडल लुक को बनाएगी खास और यादगार. जानें 20 ट्रेंडी डिजाइन्स.

Simple Leg Mehndi Designs: शादी का सीजन हो और मेंहदी की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. जहां हाथों की मेहंदी को लेकर दुल्हनें बहुत उत्साहित रहती हैं, वहीं पैरों की मेहंदी डिजाइन्स भी आजकल खास ट्रेंड में हैं. सिंपल लेग मेहंदी डिजाइन उन दुल्हनों के लिए परफेक्ट हैं जो कम समय में सुंदर और आकर्षक लुक चाहती हैं. यह डिजाइन्स न केवल देखने में एलिगेंट लगती हैं बल्कि पहनावे के साथ भी बखूबी मेल खाती हैं.

अगर आप भी अपनी शादी या किसी खास मौके पर पैरों की खूबसूरत मेहंदी लगवाना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं 20 यूनिक और सिंपल ब्राइडल लेग मेहंदी डिजाइन, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी.

20+ Bridal Simple Leg Mehndi Designs: 20 सिंपल ब्राइडल लेग मेहंदी डिजाइन्स

Simple Leg Mehndi Designs
20+ bridal leg mehndi design
  • फूलों वाली बेल डिजाइन
    हल्के फूलों और पत्तियों से सजी ये बेल डिजाइन काफी आकर्षक और फेमिनिन लुक देती है.
  • अरबी स्टाइल लेग मेहंदी
    मोटे-मोटे पैटर्न्स और खाली जगहों के साथ ये डिजाइन बोल्ड और ट्रेंडी लगती है.
  • पायल पैटर्न मेहंदी डिजाइन
    पायल जैसा डिजाइन जो एंकल से लेकर उंगलियों तक फैला हो.
  • जाल डिजाइन (नेट वर्क)
    छोटे-छोटे जाल जैसे पैटर्न्स जिनमें बीच-बीच में फूल डिज़ाइन जुड़ी होती है.
  • हाफ लेग मेहंदीअ
    घुटनों तक सीमित यह डिजाइन सिंपल होते हुए भी ग्रेसफुल लुक देती है.
Leg Mehndi Design
Simple Leg Mehndi Design
Bridal Leg Mehndi Design
Full Leg Mehndi Design
Simple leg mehndi design
  • मोर पंख डिजाइन
    पैर के ऊपरी हिस्से पर मोर के पंखों की डिजाइन बेहद आकर्षक लगती है.
  • ट्रेडिशनल मंडला डिजाइन
    गोल घेरों वाली ये डिजाइन एस्थेटिक और क्लासिक दिखती है.
  • पत्ती और बेल डिजाइन
    पारंपरिक अंदाज में बेल और पत्तियों का समावेश.
  • लोटस थीम मेहंदी
    कमल के फूलों से सजी यह डिजाइन काफी रॉयल और सुंदर लगती है.
  • घुंघरू स्टाइल डिजाइन
    एंकल के पास छोटे-छोटे घुंघरू जैसे डॉट्स और लाइनें.
Leg Mehndi Design
Simple Leg Mehndi Design
Bridal Leg Mehndi Design
Full Leg Mehndi Design
Dulhan Leg Mehndi Design
  • सिंपल टॉप फिंगर डिजाइन
    सिर्फ पैरों की ऊंगलियों को सजाने वाला मिनिमल पैटर्न.
  • ड्यूल बेल डिजाइन
    दो ओर से आती बेलें जो पैरों के बीच में मिलती हैं.
  • स्पिरल पत्तियां डिजाइन
    गोल-गोल घुमती हुई पत्तियों की कतार.
  • पैर के किनारों पर डिजाइन
    मेहंदी केवल किनारे पर लगाई जाती है, जिससे सैंडल पहनते समय लुक उभरता है.
  • फिंगर एंड एंकल जोइन डिजाइन
    उंगलियों से शुरू होकर एंकल तक जुड़ी हुई लाइनें.

Also Read: Latest Mehndi Design for Vat Savitri 2025: व्रत के दिन लगाएं ये 10 सुंदर मेंहदी डिजाइन मिलेंगे

Leg Mehndi Design
Simple Leg Mehndi Design
Bridal Leg Mehndi Design
Full Leg Mehndi Design
Arabic Leg Mehndi Design
  • बटरफ्लाई पैटर्न मेहंदी
    छोटा-सा तितली डिजाइन पैरों को क्यूट लुक देता है.
  • डॉट और लाइन डिजाइन
    बिंदी और रेखाओं से बनी आधुनिक स्टाइल की मेहंदी.
  • डबल रिंग पैटर्न
    पैर के सेंटर में दो गोल रिंग और बाहर की ओर बेल.
  • मिनिमलिस्ट सिंपल ब्राइडल डिजाइन
    दुल्हनों के लिए जो कम से कम डिजाइन में बेस्ट लुक चाहती हैं.
  • पारंपरिक राजस्थानी बेल डिजाइन
    क्लासिक बेलें जो पूरे पैर को घेर लेती हैं.
Leg Mehndi Design
Simple Leg Mehndi Design
Bridal Leg Mehndi Design
Full Leg Mehndi Design
Mehndi design bride

सादगी में सुंदरता होती है और यही बात सिंपल लेग मेहंदी डिजाइन को खास बनाती है. यदि आप भी अपनी शादी में अलग और आकर्षक दिखना चाहती हैं तो इन डिजाइन में से कोई भी चुन सकती हैं. ये डिजाइन फेस्टिवल, करवा चौथ या किसी भी समारोह के लिए परफेक्ट हैं.

अब देर किस बात की? इन डिजाइन को सेव कीजिए और तैयार हो जाइए अपने खास दिन के लिए.

Also Read: Latest Mehndi Design for Bride Full Hand: दुल्हन के लिए ट्रेंड में हैं ये 10 लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

Also Read: 5 Beautiful Centre Mehndi Design: बेहद सुंदर और आसान है ये मेंहदी डिजाइन

Also Read: Mehndi Design: ये मेहंदी डिजाइन है बेहद आसान और खूबसूरत

Also Read: Peacock Mehndi Designs For Wedding: सर्दियों की शादियों के लिए ट्रेंडिंग है मोर मेहंदी डिजाइन, जानें खास बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel