25 C
Ranchi
Advertisement

वट सावित्री पूजा पर पैरों में लगाएं ये लेटेस्ट आलता डिजाइन, देखते ही चूम लेंगे पिया

Alta Design: वट सावित्री व्रत पर सजने-संवरने की तैयारी में हैं? अगर हां तो जानिए इस विशेष दिन के लिए लेटेस्ट और आकर्षक आलता डिजाइन जैसे फ्लोरल बेल, मांडला स्टाइल, फुल फुट कवरेज, सिंपल बिंदी और वरमाला पैटर्न, खास टिप्स के साथ.

Alta Design: हिंदू धर्म में वट सावित्री पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन सुहागिन बरगद के पेड़ की पूजा करती है और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है. करवा चौथ की तरह ही महिलाएं इस पर खूब सजती संवरती है. अपने हाथों में वो मेहंदी और पैरों में आलता लगाती है. इस वजह से वह हर साल अलग अलग मेहंदी और आलता डिजाइन की तलाश करती है. अगर इस साल भी आप लेटेस्ट आलता डिजाइन की तलाश कर रही हैं और आपको पता नहीं चल रहा है कौन सी डिजाइन आपके लिए सही रहेगी तो हम आपकी मदद करेंगे.

फ्लोरल बेल डिजाइन

आलता डिजाइन में सबसे इन दिनों फ्लोरल बेल डिजाइन का खूब चलन है. यह डिजाइन हल्के हाथ से बनाई जाती है जिसमें पैरों के किनारों पर फूलों और पत्तियों की सुंदर बेल बनाई जाती है. यह न केवल पारंपरिक दिखती है, बल्कि फोटो में भी बहुत खूबसूरत नजर आती है.

Rose Day Gift Ideas 8 3
वट सावित्री पूजा पर पैरों में लगाएं ये लेटेस्ट आलता डिजाइन, देखते ही चूम लेंगे पिया 7

मांडला स्टाइल आलता

मांडला डिजाइंस आजकल बहुत ट्रेंड में हैं. पैरों के बीचों-बीच गोल घेरे के रूप में बनाए गए सजावटी मांडला पैटर्न पारंपरिकता और आधुनिकता का संतुलन बनाये रखता है.

Also Read: Green Chutney Pulao: पुदीना-धनिया चटनी से बनाएं टेस्टी हरियाली पुलाव

Rose Day Gift Ideas 9 3
वट सावित्री पूजा पर पैरों में लगाएं ये लेटेस्ट आलता डिजाइन, देखते ही चूम लेंगे पिया 8

फुल फुट कवरेज डिजाइन

इस डिजाइन में पैरों के पंजे से लेकर एड़ियों तक को सुंदर आकृतियों से सजाया जाता है. आमतौर पर इसमें गोल बिंदु, चौकोर आकृति या पेड़ की शाखाओं की शैली दिखाई जाती है. यह खासकर उन महिलाओं के लिए है जो थोड़ी अधिक सजावट पसंद करती हैं.

Rose Day Gift Ideas 10 2
वट सावित्री पूजा पर पैरों में लगाएं ये लेटेस्ट आलता डिजाइन, देखते ही चूम लेंगे पिया 9

सिंपल बिंदी डिजाइन

जो महिलाएं कम समय में सुंदरता पाना चाहती हैं, उनके लिए यह डिजाइन बेस्ट है. इसमें पैरों के बीच में एक बड़ी बिंदी और उसके चारों ओर छोटी-छोटी बिंदियां बनाई जाती हैं. यह पारंपरिक होने के साथ-साथ बेहद सरल और आकर्षक लगती है.

Rose Day Gift Ideas 11 2
वट सावित्री पूजा पर पैरों में लगाएं ये लेटेस्ट आलता डिजाइन, देखते ही चूम लेंगे पिया 10

जयमाला/वरमाला पैटर्न

वट सावित्री की कथा की याद दिलाने वाला यह डिजाइन खास है. इसमें पैरों पर आलता से वरमाला की डिजाइन बनाई जाती है, जो प्रतीकात्मक रूप से पति-पत्नी के बंधन को दर्शाती है.

Rose Day Gift Ideas 7 4
वट सावित्री पूजा पर पैरों में लगाएं ये लेटेस्ट आलता डिजाइन, देखते ही चूम लेंगे पिया 11

आलता लगाने से पहले और बाद में इन टिप्स का जरूर करें फॉलो

साफ-सुथरे पैर: आलता लगाने से पहले पैरों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें.

पतले ब्रश या स्टिक का उपयोग करें: डिजाइन को सुंदर और साफ-सुथरा बनाने के लिए पतले ब्रश या बांस की स्टिक का इस्तेमाल करें.

आलता को सूखने दें: आलता लगाने के बाद उसे पूरी तरह सूखने दें, ताकि रंग इधर उधर न फैल पाए.

कोन सा आलता का ट्रेंड पर: आजकल मार्केट में कोन शेप में आने वाला आलता मिल रहा है, जिससे डिजाइन बनाना और आसान हो गया है.

Also Read: Green Chili Pickle Recipe: 5 मिनट में बनाएं तीखी हरी मिर्च का आचार, हर कोई हो जाएंगा आपका दीवना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel