Karwa Chauth Special Palak Puri: करवा चौथ के लिए खास रेसिपी, बनाएं फूली और टेस्टी पालक पूरी

karwa chauth palak puri ( AI Image)
Karwa Chauth Special Palak Puri: करवा चौथ का व्रत कल है और इस दिन पर महिलाएं पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए दिनभर व्रत रखती हैं. करवा चौथ में रात के खाने में स्पेशल चीजों को बनाया जाता है. आप इस मौके पर स्पेशल पालक पूरी को बना सकते हैं.
Karwa Chauth Special Palak Puri: करवा चौथ के शुभ मौके पर महिलाएं पूरे दिन व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस दिन पर महिलाएं सोलह शृंगार कर सज-धज कर रेडी होती हैं और रात में चांद को देखने के बाद ही व्रत को खोलती हैं. इस दिन पर घरों में खास चीजों को बनाया जाता है. अगर आप भी करवा चौथ पर रात के खाने के लिए कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आप पालक पूरी को बना सकते हैं.
पालक पूरी के लिए सामग्री
- गेहूं का आटा- 2 कप
- पालक का पेस्ट- 1 कप
- अजवाइन- आधा चम्मच
- नमक- स्वादानुसार
- पानी
- तेल
पालक पूरी बनाने की विधि
- पालक पूरी बनाने के लिए सबसे पहले आप पालक पत्ते को साफ कर लें. इसे आप उबाल लें और ठंडे पानी में डाल दें. इसे आप पीस कर पेस्ट बना लें.
- अब एक बर्तन में आटा लें. इसमें आप अजवाइन को डाल दें. अब आप इसमें नमक को मिक्स कर दें. इसमें आप 2 चम्मच तेल को डाल दें और पानी डालकर आटा गूंथ लें. इसके बाद आप इसे थोड़ी देर के लिए रेस्ट पर रख दें. अब आप एक कड़ाही को गर्म करें और इसमें तेल को डालें.
- अब आप आटे से छोटी-छोटी लोई लें और बेलकर पूरी बना लें. इसके बाद आप पूरी को तल लें. इस तरह से आप पूरी को तैयार कर सकते हैं.
पालक पूरी को किस सब्जी के साथ सर्व करें?
पालक पूरी को आप आलू की सब्जी, पनीर की सब्जी या दही के साथ सर्व कर सकते हैं. व्रत के दौरान सूखी सब्जी या गाढ़ी दाल भी इसके साथ अच्छी लगती है.
पूरी तलते समय क्या ध्यान रखें?
पूरी फ्राई करते टाइम तेल न ज्यादा गर्म हो न ज्यादा ठंडा. पूरी को धीरे डालें और ध्यान से पलटें. डीप फ्राइंग के लिए आप गहरी कड़ाही का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Special Kesar Pulao: करवा चौथ के खास मौके पर बनाएं स्वाद और खुशबू से भरपूर केसर पुलाव
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Dinner Ideas: करवा चौथ को बनाएं यादगार, डिनर में ट्राई करें ये स्पेशल रेसिपी आइडियाज
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Special Sweets Dish Ideas: करवा चौथ की शाम को बनाएं और भी खास, ट्राई करें ये स्पेशल स्वीट्स डिश आइडियाज
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




