Blouse Designs: फैशन की दुनिया में हर छोटी डिटेल मायने रखती है, और ब्लाउज डिजाइन उस लुक को पूरा करने का सबसे बड़ा हथियार है. बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन जाह्नवी कपूर ने हमेशा अपने आउटफिट्स में ब्लाउज डिजाइन को स्टाइलिश और ट्रेंडिंग बनाया है. अगर आप भी अपनी साड़ी या लहंगे के साथ परफेक्ट ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इन 6 आइकॉनिक ब्लाउज डिज़ाइन्स से आप इंस्टेंट स्टाइल क्वीन बन सकती हैं.
Janhvi Kapoor Blouse Designs: जाह्नवी कपूर की तरह स्टाइलिश ब्लाउज कैसे चुनें?
1. डायमंड कट ब्लाउज (Diamond Cut Blouse)

डायमंड कट ब्लाउज अपने यूनिक कट और फैशनेबल लुक के लिए मशहूर है. यह ब्लाउज हर एलीगेंट और ग्लैमरस आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच करता है.
2. पर्ल ब्लाउज डिजाइन (Pearl Blouse Design)

पर्ल वर्क वाले ब्लाउज सॉफिस्टिकेटेड और रॉयल लुक देते हैं. पार्टी या शादी में यह डिजाइन आपकी स्टाइल को चार चांद लगा देता है.
Also Read: White Pearl Blouse Designs: शादी-पार्टी में पहनें डिजाइनर मोती वाले ब्लाउज – देखें लेटेस्ट डिजाइन
3. नेकलेस नेक ब्लाउज (Necklace Neck Blouse)

नेकलेस नेक ब्लाउज में नेकलाइन को ज्वेलरी की तरह डिजाइन किया गया होता है. यह साड़ी और लहंगे दोनों के लिए एक परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट है.
4. फुल स्लीव्स ब्लाउज (Full Sleeves Blouse)

फुल स्लीव्स ब्लाउज क्लासिक और एलीगेंट लुक देता है. खासकर विंटर या फॉर्मल इवेंट्स में यह डिजाइन काफी पॉपुलर है. इंडियन लुक में इस तरह के हेवी वर्क वाले ब्लाउज काफी पसंद किए जाते है.
5. कैप स्लीव्स ब्लाउज (Cap Sleeves Blouse)

कैप स्लीव्स ब्लाउज में हल्की और स्टाइलिश स्लीव होती है. यह ब्लाउज यंग और मॉडर्न लुक के लिए परफेक्ट है.
6. क्लासिक स्लीवलेस ब्लाउज (Classic Sleeveless Blouse)

स्लीवलेस ब्लाउज हमेशा फैशन के ट्रेंड में रहता है. यह किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट लुक देता है. हल्की और भारी दोनों तरह की साड़ियों पर फिट बैठता है.
इन डिजाइन्स से आप जाह्नवी कपूर की तरह अपने लुक में स्टाइल और एलीगेंस जोड़ सकती हैं. चाहे शादी हो या पार्टी, सही ब्लाउज डिजाइन आपके आउटफिट को स्टेटमेंट पीस बना देता है.
Also Read: Latest Partywear Blouse Design: पार्टी में पहनें ऐसे ब्लाउज जो दें पूरा सेलिब्रिटी वाइब

