New Blouse Design 2025: साड़ी पहनने का मजा तभी पूरा होता है जब उसका ब्लाउज डिजाइन ट्रेंडी और आकर्षक हो. साल 2025 में बॉलीवुड सेलेब्स जैसे जाह्नवी कपूर, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह ने नए-नए ब्लाउज ट्रेंड्स को फैशन में जगह दिलाई है. अगर आप भी इस सीजन शादी या फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो ये सेलेब-इंस्पायर्ड आइडियाज आपके लिए हैं बेस्ट.
New Blouse Design 2025: इन नए ब्लाउज डिजाइनों से पाएं स्टार जैसा लुक – 2025 के सबसे हॉट ट्रेंड्स

1. 1000 रुपये में हैवी आरी वर्क ब्लाउज डिजाइन
अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं लेकिन बजट भी ध्यान में रखना है, तो ₹1000 तक के आरी वर्क ब्लाउज डिजाइन आपके लिए सही रहेंगे. ऐसे ब्लाउज मेहंदी ग्रीन, मरून और गोल्डन साड़ी पर बहुत खूबसूरत लगते हैं. आप जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे के हेवी एंब्रॉइडरी वाले ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. ये ब्लाउज खासतौर पर शादी या रिसेप्शन के मौके पर बहुत ग्रेसफुल लुक देते हैं.
2. Pinterest-Inspired Front & Back Designer Blouse: यूनिक फ्रंट-एंड-बैक डिजाइन
अगर आप कुछ हटके और यूनिक फ्रंट-एंड-बैक डिजाइन चाहती हैं, तो कियारा आडवाणी और जाह्नवी कपूर के ब्लाउज पैटर्न देखें. ये डिजाइन बैकलेस कट, डीप राउंड, या बोट-नेक पैटर्न में आते हैं जो हर बॉडी टाइप पर सूट करते हैं. Pinterest पर trending blouse back designs 2025 में कई ऐसे ऑप्शन हैं जिन्हें आप अपने टेलर से कस्टमाइज करा सकती हैं. ऐसे ब्लाउज हल्की जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी के साथ बहुत ग्लैमरस लगते हैं.

3. Sleeveless Blouse Design – Modern और Bold Look के लिए स्लीवलेस ब्लाउज करें पेयर
अगर आप यंग और अनमैरेड गर्ल हैं और मॉडर्न स्टाइल ट्राय करना चाहती हैं, तो स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन बेस्ट रहेंगे. रकुल प्रीत और अनन्या पांडे के ग्लैमरस कट-स्टाइल ब्लाउज आजकल खूब पसंद किए जा रहे हैं. ये ब्लाउज न सिर्फ कम्फर्टेबल होते हैं बल्कि साड़ी को एक वेस्टर्न टच भी देते हैं. कॉलेज पार्टी या फेस्टिव नाइट आउट के लिए यह एक ट्रेंडी ऑप्शन है.
4. Mix & Match Trend – Experiment करें अलग-अलग Fabrics के साथ
2025 में ब्लाउज ट्रेंड्स का सबसे बड़ा हाइलाइट है मिक्स एंड मैच कॉम्बिनेशन. जैसे सिल्क साड़ी के साथ नेट या वेलवेट ब्लाउज, या फिर कॉटन साड़ी के साथ मिरर वर्क वाला ब्लाउज. और जाह्नवी कपूर दोनों ने इस ट्रेंड को अपने आउटफिट्स में बखूबी अपनाया है. ये डिजाइन हर मौके पर आपको भीड़ से अलग और स्टाइलिश दिखाते हैं.
अभी कौन सा ब्लाउज चलन में है?
2025 में स्लीवलेस, बैकलेस, और आरी वर्क ब्लाउज डिजाइन सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं.
हर साड़ी पर कौन सा ब्लाउज सूट करता है?
सादा या प्लेन साड़ी पर हैवी वर्क ब्लाउज और वर्क वाली साड़ी पर सिंपल सॉलिड ब्लाउज सबसे ज्यादा सूट करते हैं.
स्लिम दिखने के लिए कौन सा ब्लाउज सबसे अच्छा है?
वी-नेक और स्लीवलेस ब्लाउज स्लिम लुक देते हैं और बॉडी शेप को परफेक्ट दिखाते हैं.
किस तरह का ब्लाउज पतला दिखाता है?
डीप नेक, लॉन्ग स्लीव और डार्क शेड वाले ब्लाउज शरीर को स्लिम और फिट दिखाते हैं.
जाह्नवी कपूर से लेकर कियारा आडवाणी तक, इन सेलेब्स ने 2025 में ब्लाउज फैशन को नए मुकाम पर पहुंचा दिया है. अब चाहे शादी का सीजन हो या फेस्टिव पार्टी, इन डिज़ाइनों को अपनाकर आप भी अपनी साड़ी लुक को बना सकती हैं ट्रेंडी और रॉयल.
Also Read: Beautiful Cotton Saree: Sleeveless Blouse के साथ केरी करें ये कॉटन साड़ी डिजाइन
Also Read: Oxidised Kada Bangles: फैशन में छाया है ऑक्सीडाइज चूड़ियों का क्रेज देखें 15 लेटेस्ट डिजाइन

