28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jade Plant Care: घर की सुख समृद्धि के लिए लगाया जाता है जेड प्लांट, ऐसे करें उसकी देखभाल

Jade Plant Care: अगर आपके घर में जेड प्लांट है तो इन सारे टिप्स से आप उसकी अच्छी तरह से देखभाल कर सकते हैं.

Jade Plant Care: लोगों को अकसर घर सजाने का बहुत शौक होता है, वे अपने घरों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए तरह-तरह की चीजों का इस्तोमाल करते हैं, जैसे कि पेंटिंग, शोपीस, इनडोर फूल, पौधे आदि. अगर बात करें इनडोर पौधों की तो आज-कल घरों में इनडोर प्लांट रखना बेहद आम है, यह न केवल आपके घर को सुंदर बनाने में मदद करते हैं बल्कि कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जो आपके हेल्थ को अच्छा रखने के साथ-साथ आपके जीवन में सौभाग्य लाते हैं. जेड एक ऐसा इनडोर प्लांट है जो घर के लिए बेहद शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार भी इस पौधे की बहुत मान्यता है, ऐसा कहा जाता है कि सही दिशा में इसे लगाए जाने पर घर में सुख समृद्धि आती है. हालांकि घर की सुख समृद्धि के लिए जेड प्लांट रखना ही नहीं, उसकी देखभाल करना भी बेहद महत्त्वपूर्ण है. ऐसे में अगर आपके घर में जेड प्लांट है तो इन सारी टिप्स को अपनाकर जेड प्लांट की अच्छी तरह से देखभाल की जी सकती है.

Also Read: Poisonous Plants: बहुत जहरीले होते हैं ये फूल अपने गार्डेन में गलती से भी न लगाएं, जानें साइड इफेक्ट्स

पर्याप्त रोशनी

हालांकि जेड प्लांट को भरपूर मात्रा में रोशनी की जरूरत पड़ती है, पर सूरज की किरणों से इसकी पत्तियां झुलस सकती हैं. अगर पौधे को दिन भर बाहर नहीं रखा जा सकता तो पौधे को कम से कम चार घंटे धूप में रखें.

काट-छाट करें

जेड प्लांट की देखभाल के लिए इसे नियमित रूप में काटना जरूरी है. नए पत्तों की ग्रोथ के लिए और पौधे को शेप में रखने के लिए इसे समय-समय पर काटते रहें. ऐसा करने से सूखे पत्तों को हटाने में भी मदद मिलती है.

सही मात्रा में पानी

जेड प्लांट को ज्यादा नमी की जरूरत नहीं होती है इसीलिए ये सूखे कंडीशन में भी जिंदा रह सकते हैं. इसके जड़ो में ज्यादा पानी डाले जाने पर ये सड़ सकते हैं इसीलिए पानी डालने के दौरान मिट्टी में मौजूद पानी को सूखने दें.

तापमान से बचाव

तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह से जेड प्लांट पर असर पड़ सकता है. ऐसे में ठंड के समय में पौधे को घर के अंदर ठंडी हवा से दूर रखना बेहद जरूरी है. अगर ऐसा न किया जाए तो पौधे के पत्ते झड़ सकते है.

Also Read: Good Luck Plant Vastu Tips: घर में इन पौधों को लगाने से दूर होगी आर्थिक तंगी, खुल जायेंगे तरक्की के रास्ते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें