21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

How To Remove Ants From Sugar: चीनी के डिब्बे में चींटियों की है भरमार, इन घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा

How To Remove Ants From Sugar: अक्सर घरों में चींटियां देखने को मिलती है जो किचन से जाकर पूरे घर में फैलती हैं. असल समस्या तो तब होती हैे जब चीनी के डिब्बे में चींटियों की भरमार हो जाए और इसे साफ करना नामुमकिन सा लगे. अगर आप भी इससे छुटकारा पाना चाहती हैं तो ये घरेलू उपाय आपको खूब काम आएंगे.

How To Remove Ants From Sugar: घर पर चाय बनाना हो या कोई और मीठी चीज, चीनी का इस्तेमाल हर बार किया जाता है. ऐसे में अगर चीनी के डब्बे से गलती से एक दाना भी फर्श पर गिर जाए तो चीटिंयों की भरमार हो जाती है. किचन के साथ साथ पूरे घर में चींटियां इधर से उधर मंडराती नजर आती हैं. खासतौर पर बरसात और गर्मियों के मौसम में चींटियों के आने की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में अगर हम चीनी के डब्बे को टाइट करके ना लगाए तो सारी चींटियां उसके अंदर धावा बोल देती है. थोड़ी बहुत चीनी हो तो थाली में निकालकर अलग किया जा सकता हैं लेकिन पूरी भरी डिब्बी को साफ करना बड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में अगर आप कुछ घरेलू नुस्खे आजमाएं तो इससे जल्द छुटकारा पा सकती हैं. आइये जानते हैं चीटियों को अलग करने के कुछ सरल उपाय जो आपको हमेशा काम आएंगे.

चीनी के डब्बे से चीटियां निकालने के घरेलू उपाय

लौंग का इस्तेमाल 

अक्सर जब हम बाजार से राशन लेकर आते हैं तो बाकी चीजों के साथ चीनी भी महिने भर का स्टॉक लेकर आते है. ऐसे में कहीं न कहीं से इनमें चीटियां लग ही जाती है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो सबसे पहले एक बड़ी थाली या कपड़े में चीनी फैलाकर धूप में 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. अब 5 से 6 लौंग की कलियां इसमें डाल दें. लौंग की तेज सुगंध और धूप के प्रभाव से चींटियां खुद ब खुद चली जाएंगी.

How To Remove Ants From Sugar
How to remove ants from sugar, (ai image)

यह भी पढ़ें: How To Store Curry Leaves: इन तरीकों से करी पत्तों को करें स्टोर, महीनों तक नहीं होंगे खराब

यह भी पढ़ें: Basi Roti Recipe: बची हुई रोटियों से तैयार करें ये खास डिश, स्वाद और सेहत का है बेहतरीन मेल

दालचीनी 

चींटी को बाहर निकालने के लिए मसालेदानी में रखी दालचीनी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए जब आप चीनी को डब्बे में स्टोर करती है तभी 5-6 दालचीनी के टुकड़ों को कपड़े में बांधकर इसमें डाल दें और टाइट से ढक्कन लगाकर रखें. ऐसा करने पर आपकी चीनी कभी चिपचिपी या खराब नहीं होगी और चीटिंयों से बची रहेगी.

How To Remove Ants From Sugar
How to remove ants from sugar, (ai image)

गर्म पानी

अगर आपको झटपट चींटियों को भगाना है तो आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन या थाली में चीनी को अच्छे से फैलाकर रख दें. अब किसी कढाई या पैन में गुनगुना गर्म पानी लें और उस थाली को पैन के ऊपर रख दें. अब पानी के भांह और गरमाहट के चलते चीटिंयां बाहर निकल आएंगी. इस तरीके से आप आसानी से चीनी को साफ कर सकती हैं और इसे बर्बाद होने से भी बचा लेंगी. 

यह भी पढ़ें: Moong Dal Idli Recipe: घर पर बनाएं प्रोटीन रिच मूंग दाल इडली, स्वाद और सेहत का बेहतरीन मेल

यह भी पढ़ें: Gluten Free Food: चांद की तरह चमकेगा चेहरा, बस डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड

यह भी पढ़ें: How To Make Spongy Idli: इस तरह घर पर बनाएं एकदम सॉफ्ट और स्पॉन्जी इडली, मुंह में जाते ही घुल जाएगी

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel