How To Grow Aloe Vera: आज के समय में स्किन और बालों की देखभाल में एलोवेरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. बाजार में मिलने वाला एलोवेरा जेल अक्सर महंगा होता है और उसमें केमिकल भी शामिल होते हैं. ऐसे में अगर आपको गार्डनिंग पसंद है, तो आप घर पर एलोवेरा का पौधा आसानी से लगा सकते हैं. घर में लगाया हुआ एलोवेरा का पौधा न सिर्फ दिखने में अच्छा होता है, बल्कि आपको हमेशा फ्रेश एलोवेरा जेल भी देता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे घर पर एलोवेरा का पौधा लगाने और देखभाल करने के जरूरी टिप्स.
एलोवेरा का पौधा लगाने के लिए कैसी मिट्टी चाहिए?
एलोवेरा का पौधा लगाने के लिए हल्की और जल्दी सूखने वाली मिट्टी चाहिए. इसके लिए आप मिट्टी, बालू वाली मिट्टी और खाद मिलाएं. बालू मिलाने से पौधे में पानी नहीं रुकता और खाद से पौधा जल्दी बढ़ता है.
एलोवेरा का पौधा कैसे लगाएं?
एलोवेरा लगाने के लिए सबसे पहले आप एलोवेरा का ताजा और हरी पत्तियों वाला छोटा पौधा चुनें. इसे लगाने के लिए आप एक ऐसा गमला चुनें जिसके नीचे छेद हो जिसमें पानी न जमा हो पाए. अब आप गमले में मिट्टी भरें और बीच में गड्ढा बनाकर एलोवेरा का पौधा सीधा लगाएं. इसके बाद आप इसके जड़ों पर मिट्टी और पानी दें.
यह भी पढ़ें- How To Grow Green Chilli At Home: घर बैठे उगाएं ताजी हरी मिर्च, जानिए लगाने और देखभाल करने का सही तरीका
एलोवेरा लगाने के बाद देखभाल कैसे करें?
एलोवेरा का पौधा लगाने के बाद उसकी देखभाल करना बहुत आसान है. इसके लिए आप पौधे को धूप में रखें, ज्यादा तेज धूप में पत्तियां जल सकती हैं. पानी देने के लिए आप गर्मियों में 7-10 दिन बाद और सर्दियों में 15-20 दिन बाद का टाइम चुनें. जब मिट्टी सूखी दिखे तो पानी डालें. हर 2–3 महीने में थोड़ा सा खाद डालें.
यह भी पढ़ें- How To Grow Papaya Tree: अब घर पर उगाएं ताजा और हरा-भरा पपीता, बस अपनाएं ये आसान टिप्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

