13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Christmas Special Chocolate Barfi: चुटकियों में घर पर बनाएं क्रिसमस स्पेशल चॉकलेट बर्फी, हर किसी को आएगा पसंद

Christmas Special Chocolate Barfi: क्रिसमस के मौके पर आप इस बार घर पर स्पेशल चॉकलेट बर्फी बना सकते हैं. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है. इसे आप घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं और उन्हें यह खूब पसंद भी आएगा.

Christmas Special Chocolate Barfi: त्योहार का मतलब ही होता है मीठा खाना. जब भी कोई त्योहार आता है तो सबसे पहले मिठाई को लेकर तैयारियां शुरू हो जाती है. अभी क्रिसमस का त्योहार नजदीक है और इसको लेकर केक के साथ-साथ मिठाई की भी तैयारी शुरू हो जाएगी. आज हम आपको क्रिसमस के मौके पर खाने के लिए क्रिसमस स्पेशल चॉकलेट बर्फी की रेसिपी बताने जा रहे हैं. यह एक बर्फी घर में हर किसी को पसंद को पूरी करेगी. तो चलिए आज हम आपको इसे बनाने की बहुत ही आसान सी रेसिपी बताते हैं.

क्रिसमस स्पेशल चॉकलेट बर्फी बनाने की सामग्री

  • 1/2 – किलो मावा
  • 300 ग्राम – पिसी चीनी
  • 500 ग्राम – चॉकलेट
  • 1/2 छोटा चम्मच – इलायची पाउडर
  • 4 – चांदी वर्क
  • 6 – बादाम

इसे भी पढ़ें: Fruit Cake Recipe For Christmas 2025: क्रिसमस के मौके पर बनाएं डिलीशियस फ्रूट केक, घर पर आसानी से इस तरीके से करें तैयार

क्रिसमस स्पेशल चॉकलेट बर्फी बनाने की सामग्री

  • इसे बनाने के लिए आप भारी तले वाली कढ़ाई लेकर उसमें मावा डालें.
  • इसे आप काम आंच पर लगातार चलाते रहें.
  • फिर आप ड्राई फ्रूट को दरदरा क्रश कर लें.
  • मावे का कच्चापन निकल जाने के बाद उसमें पिसी हुई चीनी और ड्राई फ्रूट डाल दें.
  • इसके बाद आप डबल बॉयलर की मदद से चॉकलेट को मेल्ट करके फिर आधे मावे को चॉकलेट में मिला लें.
  • अब आप एक ट्रे लें और उसमें घी लगा दें.  
  • फिर इस ट्रे में आप वाइट भुना हुआ मावा डालकर अच्छे सेट कर लें.
  • अब उसके ऊपर आप चॉकलेट मिक्स मावा डालकर सेट करें.
  • इसके बाद अब आप चॉकलेट के ऊपर चांदी का वर्क लगा लें और उसे बादाम लगाकर गार्निश करें.
  • अब आपकी क्रिसमस स्पेशल चॉकलेट बर्फी तैयार है.

इसे भी पढ़ें: Christmas Special Chocolate Cake: घर पर बनाएं क्रिसमस के लिए स्पेशल चॉकलेट केक, बिना अंडे का हो जाएगा तैयार 

इसे भी पढ़ें: Eggless Christmas Plum Cake Recipe: बिना अंडे और बिना ओवन के मिनटों में बनाएं सॉफ्ट प्लम केक

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel