Home Remedies For Warts: चेहरे की खूबसूरती तब और निखरती है, जब त्वचा साफ और दमकती रहे. लेकिन बिना बुलाए आए मस्से अक्सर इस चमक को कम कर देते हैं. ये मस्से चेहरे, गर्दन, हाथ या पैरों पर हो सकते हैं. हालांकि ये गंभीर बीमारी नहीं होते, लेकिन देखने में असहजता और आत्मविश्वास पर असर डालते हैं. हालांकि आयुर्वेद की मानें तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से इन मस्सों को जड़ से खत्म किया जा सकता है. इन उपायों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री आसानी से घर पर उपलब्ध होती है और यह त्वचा के लिए सुरक्षित मानी जाती है. आइए जानते हैं तीन असरदार उपाय जिनसे आप मस्सों से छुटकारा पा सकते हैं.
लहसुन का जादुई असर
लहसुन केवल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि यह औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल तत्व मस्सों को धीरे-धीरे कमजोर करते हैं और त्वचा से अलग होने में मदद करते हैं.
Also Read: Trendy Lipstick Shade: ट्रेंड में हैं ये 5 लिपस्टिक शेड्स,हर स्किन टोन पर देंगे परफेक्ट लुक
उपयोग का तरीका
- दो कलियां लहसुन की छीलकर उनका पेस्ट बना लें.
- इस पेस्ट को सीधे मस्से पर लगाकर लगभग एक घंटे तक रहने दें.
- इसके बाद जगह को पानी से धो लें.
- दिन में दो बार यह प्रक्रिया दोहराएं.
- लगातार प्रयोग से मस्से धीरे-धीरे सूखने लगते हैं और खत्म हो जाते हैं.
केले का छिलका
केला सिर्फ सेहत के लिए नहीं, बल्कि त्वचा की देखभाल में भी मददगार है. इसके छिलके में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो मस्सों को सुखाकर धीरे-धीरे हटाते हैं.
इस्तेमाल का तरीका
- केले का ताजा छिलका लेकर मस्से पर रखें.
- इसे रातभर ऐसे ही छोड़ दें और ऊपर से हल्का कपड़ा या पट्टी बांध लें.
- सुबह इसे हटा दें.
- इस प्रक्रिया को लगातार करने से कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगता है.
आलू की मसाज
आलू में मौजूद प्राकृतिक तत्व मस्सों को कम करने में सहायक होते हैं.
इस्तेमाल का तरीका
- ताजे आलू का एक टुकड़ा काट लें.
- इसे सीधे मस्से पर रगड़ें.
- यह प्रक्रिया दिन में दो बार करें.
- लगातार प्रयोग से धीरे-धीरे मस्से जड़ से निकल जाते हैं.
Also Read: Lipstick Hack: बिना खर्च किए पैसा,3 आसान स्टेप्स में बनाएं ग्लॉसी लिपस्टिक को मैट

