32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Puja: होली के दिन किस भगवान को कौन से गुलाल लगाएं, देखें पूरी लिस्ट यहां

Holi Puja: होली के इस पावन अवसर पर लोग पहले भगवान को रंग चढ़ाते हैं, फिर आपस में रंगोत्सव मनाते हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि होली के दिन किस भगवान को कौन से रंग का गुलाल चढ़ाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.

Holi Puja: होली हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है जो हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. यह त्योहार रंगों का त्योहार है जो हमें जीवन में रंग और उत्साह लाने की प्रेरणा देता है. इस दिन रंगों से खेलने की परंपरा सदियों से चलती आ रही है. ऐसे में किसी भी त्योहार को मनाने से पहले लोग भगवान की पूजा जरूर करते हैं. होली के इस पावन अवसर पर भी लोग पहले भगवान को रंग चढ़ाते हैं, फिर आपस में रंगोत्सव मनाते हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि होली के दिन किस भगवान को कौन से रंग का गुलाल चढ़ाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.

हनुमान जी

शास्त्रों के अनुसार, होली के दिन हनुमान जी को लाल गुलाल या लाल सिंदूर अर्पित करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे आपको साहस, बल और आत्मविश्वास मिलता है, जो जीवन की चुनौतियों का सामना करने में मदद करता है.

भगवान विष्णु

भगवान विष्णु को पीला रंग अत्यंत प्रिय है. इसलिए, होली के दिन उन्हें पीला गुलाल चढ़ाना विशेष फलदायक माना जाता है. इससे सृष्टि के पालनहार श्री विष्णु की कृपा आप पर बरसती है, जिससे आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार होता है.

गणेश भगवान

भगवान गणेश को हरा रंग बहुत पसंद है. इसलिए, उन्हें होली के दिन हरे रंग का गुलाल अर्पित किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Holi Totke se Bachav: होली पर खूब होते हैं टोन टोटके, जानें कैसे आप अपने परिवार को नकारात्मक शक्तियों से बचा सकते हैं

मां सरस्वती

होली के दिन मां सरस्वती को पीला गुलाल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से आपको विद्या, बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती है, और आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं.

मां लक्ष्मी

रंगों के इस त्योहार पर मां लक्ष्मी को लाल रंग का गुलाल अर्पित करना विशेष फलदायी होता है. इससे आपके जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आपके घर में सुख, समृद्धि और धन की वर्षा होती है.

राधे कृष्ण

होली के दिन राधे कृष्ण को पीला और गुलाबी रंग का गुलाल चढ़ाना बेहद खास है. इससे आपकी जिंदगी में प्यार, स्नेह और सौहार्द की भावना का जादू चल जाता है और रिश्तों में मधुरता और मजबूती आती है.

दुर्गा मां

दुर्गा मां को लाल रंग खास पसंद है. आप होली के दिन मां दुर्गा को लाल रंग का गुलाल चढ़ाएं. इससे आपको मां का आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शक्ति का संचार होगा.

शिव भगवान

शिव पूजा में आप इस दिन सफेद रंग के गुलाल का इस्तेमाल करें. यह रंग भगवान शिव को बहुत प्रिय है. इससे आपको शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

ये भी पढ़ें: Holi History: आखिर क्यों मनाई जाती है होली का त्योहार, यहां जानें पीछे की वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें