Holi Totke se Bachav: जहां होली रंगों से खेलने और स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लेने का एक खास त्योहार है, वहीं इस समय में कुछ लोग टोन-टोटके भी करते हैं. कहा जाता है कि होली के महीने में ये नकारात्मक शक्तियां अपने चरम सीमा पर होती है जिससे लोगों पर इसका बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. खासकर होलिका दहन के दिन, जब लोग विशेष तौर पर टोने-टोटके करते हैं, हमें अपने आप को इन चीजों के प्रभाव से बचा कर रखना चाहिए. साथ ही इस समय बुरी नजर से भी बचकर रहना चाहिए. इसलिए आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे इन टोन टोटको से अपने और अपने परिवार वालों का बचाव कर सकते हैं. इन आसान उपायों को अपनाकर आप होली के त्योहार को और भी सुरक्षित और आनंदमय बना सकते हैं.
काले कपड़े न पहने
होलिका दहन और होली के दिन काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. काले कपड़ों से नकारात्मक शक्तियां आपकी और आकर्षित हो सकती है और आपके पास आ सकती है. इसलिए इन दिनों काले रंग के वस्त्र पहनने से बचें.
बाल बांधें
महिलाओं को इन दिनों अपने बाल बांध कर रखने की सलाह दी जाती है. इसके साथ बाहर जाते समय सिर ढंक कर जाना चाहिए.
चौराहें पर बचें
होली वाले दिन अक्सर चौराहे पर लोग टोन टोटके करते हैं. ऐसे में शाम में चौराहे पर जाने से बचें. अगर आपका जाना जरुरी है तो चौराहे पर पड़ी किसी भी चीज को अपने पैर से न लांघे और न ही उसके पास जाएं.
गर्भवती महिलाओं के लिए
कहा जाता है की होलिका दहन के दिन गर्भवती महिलाओं को जलती हुई आग नहीं देखनी चाहिए. इससे उनकी होने वाली संतान पर नकरात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
(यह उपाय मान्यताओं पर आधारित है, प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है)
यह भी पढ़ें: Holi History: आखिर क्यों मनाई जाती है होली का त्योहार, यहां जानें पीछे की वजह
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मेन गेट पर कभी न रखें ये चीजें, कर सकते हैं आपको बर्बाद