Bichiya Design 2026: नए साल के सबसे खूबसूरत और ट्रेंडी बिछिया डिजाइन्स

Bichiya Design 2026
Bichiya Design 2026 : 2026 में अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाएं. देखें वो ट्रेंडी और खूबसूरत बिछिया डिजाइन जो इस साल फैशन में रहेंगे.
Bichiya Design 2026: बिछिया पहनना हर महिला को पसंद होता है.लेकिन बदलते समय के साथ अब बिछिया सिर्फ परंपरा नहीं बल्कि फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट का हिस्सा बन गई है.हर कोई अपने पैरों की खूबसरती में चार चांद लगाना चाहता है और यह ट्रेंडी बिछिया डिजाइन्स के बिना अधूरा है.

नये साल में सिल्वर, गोल्ड, ऑक्सीडाइज्ड मिनिमल और चेन वाले बिछिया इस साल सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं.

मॉडर्न चेन बिछिया (Modern Chain Toe Rings): ये बिछिया सिंगल रिंग के बजाय पतली आकर्षक चेन के साथ आती हैं जो अंगूठे या एड़ी तक जा सकती हैं. ये ज़्यादातर दो या तीन उंगलियों को जोड़ती हैं.

ब्राइडल हैवी बिछिया (Bridal Heavy Bichiya):पारंपरिक रूप से बड़ी चौड़ी और बारीक नक्काशी वाली डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत लगती है. इनमें अक्सर रंगीन मीनाकारी या रूबी जैसे छोटे नकली पत्थर लगे होते हैं.

सिंगल स्टोन/सॉलिटेयर बिछिया (Single Stone/Solitaire Bichiya): बिछिया का आकार छोटा और साधारण होता है लेकिन बीच में एक बड़ा और चमकीला अमेरिकन डायमंड या व्हाइट स्टोन लगा होता है. यह क्लासिक और एलिगेंट लुक देता है.

फ्लोरल और लीफ पैटर्न (Floral and Leaf Pattern): प्रकृति से प्रेरित डिजाइन जैसे कमल का फूल गुलाब या पत्तियां. ये डिजाइन हमेशा से लोकप्रिय रहे हैं.

Also Read : Latest Bichiya Designs: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बदल देंगे आपका पूरा लुक
Also Read : Latest Silver Ring Design: हर आउटफिट के लिए परफेक्ट स्टाइलिश रिंग्स
Also Read : Unique Bichiya Design: ट्रेंड में हैं ये नई और यूनिक बिछिया डिजाइन,पाएं खूबसूरत लुक
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




