Hindu Nav Varsh 2025 Wishes: सनातन धर्म में नया साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन से माना जाता है. इस दिन से ही विक्रम संवत की शुरुआत मानी जाती है. यह दिन भारतीय पंचांग के अनुसार वसंत ऋतु से शुरू होती है, क्योंकि इस समय प्रकृति में नई ऊर्जा और उल्लास का संचार होता है. ऐसे में रविवार, 30 मार्च से हिन्दू नववर्ष का शुभारंभ हो गया है. इस दिन से विक्रम संवत 2082 का हो गया है. हिन्दू धर्म में मान्यता है कि इसी दिन ब्रह्मा भगवान ने सृष्टि की रचना की थी. इसके अलावा, इसी दिन चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है. इसके अलावा, बात करें तो भारत के कई राज्यों में इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है. महाराष्ट्र में इस मराठी लोग इस दिन को गुड़ी पड़वा के रूप में मनाते हैं. मराठी लोग इस दिन को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं, क्योंकि इसी दिन को मराठी नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. इसके अलावा, दक्षिण भारत में इसे उगादि या युगादि के रूप में भी मनाया जाता है. ऐसे में हिन्दू नववर्ष के इस शुभ मौके पर अपने परिवार और बंधु-बांधवों को यहां से बधाई संदेश भेजें.
- यह नववर्ष आपके जीवन में नई ऊर्जा, नई उमंग, और अपार खुशियाँ लेकर आए.
भगवान राम, श्रीकृष्ण और महादेव की कृपा से आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो.
हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं.
2. सुख, शांति, समृद्धि और सफलता का दीप जले,
हर दिन आपका मंगलमय और उज्ज्वल बने.
हिन्दू नववर्ष की हार्दिक बधाई.
3. नववर्ष का यह शुभ दिन आपके जीवन में खुशियों की बहार लाए,
भगवान राम और श्रीकृष्ण की कृपा से आपके सभी कार्य सफल हों.
हिन्दू नववर्ष की मंगलकामनाएं.
4. नव ऊर्जा, नव आशा, नव चेतना का हो संचार,
आपके जीवन में खुशहाली आए बार-बार.
हिन्दू नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
5. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का यह शुभ अवसर,
आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए.
हिन्दू नववर्ष की कोटि-कोटि शुभकामनाएं.
6. गुड़ी पड़वा और नव संवत्सर की पावन बेला,
खुशियों से झूमे आपका मन और मेला.
हिन्दू नववर्ष और मराठी नववर्ष की हार्दिक शुभेच्छा.
7. नया वर्ष आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाए.
धर्म, संस्कार और सद्भाव से परिपूर्ण यह नववर्ष आपके जीवन को नई ऊंचाइयां प्रदान करे.
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Vrat Recipe: व्रत के समय पर बनाएं हेल्दी ड्राई फ्रूट हलवा, रेसिपी भी है बहुत आसान
हिन्दू नववर्ष की बधाइयां.
8. फूल खिले, खुशबू महके, हर दिन शुभ सन्देश मिले,
भगवान की कृपा बनी रहे, नववर्ष में खुशियों के दीप जले.
सनातन नव वर्ष की हार्दिक बधाई.
9. सूर्य की किरणें, खुशियों की बहार,
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नया साल करें स्वीकार.
हिन्दू नववर्ष की शुभ मंगलकामनाएं.
10. नया वर्ष, नई उमंग, नई राहें, नया संग,
माँ दुर्गा की कृपा से पूरा हो हर एक स्वप्न.
हिन्दू नववर्ष की मांगलिक बधाई.
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Recipe: चैत्र नवरात्रि पर आसानी से तैयार करें मावा पेड़े का भोग