Latest Silver Chain Design: दिवाली की शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है. धनतेरस पर लोग मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. कई घरों में धनतेरस के दिन कुछ न कुछ चीजें खरीदते हैं. इसके साथ ही लोग अपने कुछ करीबियों को भी तोहफा देते हैं. ऐसे में मान्यता है कि पुरुषों को चांदी की चैन देने की एक खास परंपरा हैं. इसके पीछे कई तरह के कारण जुड़े हैं, चांदी शीतल होती है साथ ही उसे जो भी पहनते हैं उनके मन में ठंढक और शांति बनी रहती है. ऐसे में इस धनतेरस आप अगर किसी को चांदी की चैन देने के बारे में सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में आप लेटेस्ट चैन के डिजाइन को देख सकते हैं.
क्या पुरुषों को चांदी देना शुभ होता है?
हां, बिल्कुल शुभ होता है. धनतेरस के दिन चांदी से जुड़ी कोई भी वस्तु चाहे वह सिक्का, चेन, अंगूठी या ब्रेसलेट क्यों न हो, खरीदना और उपहार में देना समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

ऑफिस जाने वाले लोगों को किस तरह की चैन दे सकते हैं?
ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए सबसे बेहतर होता है सिम्पल चैन के डिजाइन, क्योंकि ये ज्यादा भारी नहीं होते हैं और पहनने में भी काफी आरामदायक होते हैं.

बच्चों को किस तरह के चैन पसंद आते हैं?
आज कल के बच्चों को जो फैशन में सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है वो ही उन्हें पसंद होता है. ऐसे में आप थोड़े मोटे लेकिन हल्की छैन बच्चों को दे सकते हैं. ये वो हर दिन पहन सकते हैं.

मार्केट में सबसे ज्यादा कौन सी चैन का ट्रेंड हैं?
इस समय मार्केट में छोटी कड़ियों वाले चैन का ज्यादा चलन बना हुआ है. ये चैन देखने में भी काफी खूबसूरत लगते हैं और पहनने में भी आराम होता है.

हर रोज पहनने के लिए अगर किसी को कोई चैन देना हो तो कौन सी चैन सबसे सही रहेगी?
हर रोज पहनने के लिए हल्की लेकिन भारी दिखने वाली चैन बढ़िया होती हैं, ये दिखने में तो बिल्कुल भारी लगती है लेकिन पहनने में बहुत ज्यादा ही हल्की होती है.

यह भी पढ़ें: Silver Payal Design: न्यूली मैरिड वुमन के लिए सिम्पल लेटेस्ट पायल डिजाइन – ये डिजाइन आपको जरूर पसंद आएंगे

