13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gud ka Halwa Recipe: चीनी नहीं अब खाएं हेल्दी गुड़ का हलवा, स्वाद ऐसा कि भूल नहीं पाएंगे

Gud ka Halwa Recipe: चीनी को कहें अलविदा.सीखिए हेल्दी गुड़ का हलवा बनाने की रेसिपी जो सिर्फ 15 मिनट में तैयार हो जाती है और सेहतमंद भी है.

Gud ka Halwa Recipe: मीठा खाना हर किसी को पसंद होता है लेकिन क्या हो अगर स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी ख्याल रखा जाए़. गुड़ का हलवा एक ऐसा लाजवाब व्यंजन है जो न सिर्फ स्वाद में बेजोड़ है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है. यह चीनी से कहीं बेहतर है और इसे बनाना भी बेहद आसान है. आयरन और मिनरल्स से भरपूर गुड़ से बना हलवा बाॅडी को एनर्जी देता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है.आइए जानते हैं हेल्दी और टेस्टी गुड़ का हलवा बनाने की आसान रेसिपी.

सामग्री

  • सूजी: 1/2 कप
  • गुड़: 1/2 कप (बारीक कटा हुआ)
  • घी: 1/4 कप
  • पानी: 1.5 कप
  • इलायची पाउडर: 1/2 छोटा चम्मच
  • मिक्स ड्राई फ्रूट्स (बादाम, काजू): 2 बड़े चम्मच (कटे हुए)
  • किशमिश: 1 बड़ा चम्मच

बनाने की विधि

  • गुड़ का पानी बनाएं: एक अलग पैन में पानी गरम करें. उसमें कटा हुआ गुड़ डालें और तब तक चलाएं जब तक गुड़ पूरी तरह से घुल न जाए. फिर गैस बंद कर दें.
  • सूजी भूनें: एक भारी तले वाले पैन में घी गरम करें. उसमें सूजी डालकर धीमी आंच पर भूनें. इसे लगातार चलाते रहें ताकि यह जले नहीं. सूजी का रंग हल्का सुनहरा हो जाना चाहिए और उसमें से एक अच्छी खुशबू आने लगेगी.
  • मिश्रण तैयार करें: भुनी हुई सूजी में धीरे-धीरे गुड़ का गरम पानी डालें. ध्यान रखें मिश्रण में बहुत बुलबुले उठेंगे.
  • लगातार चलाएं: मिश्रण को लगातार चलाते रहें ताकि इसमें गांठें न पड़ें. अब इसमें इलायची पाउडर और आधे कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें.
  • हलवा पकाएं: हलवे को तब तक पकाएं जब तक वह गाढ़ा न हो जाए और घी किनारे छोड़ने लगे.
  • परोसें: हलवे को एक कटोरे में निकालें. बचे हुए ड्राई फ्रूट्स और किशमिश से सजाकर गरमागरम परोसें.

Also Read : Besan Barfi Recipe: मिनटों में बनाएं दानेदार और मुंह में घुल जाने वाली बेसन बर्फी

Also Read : Chocolate Idli Recipe: टेस्टी और हेल्दी चॉकलेट इडली बनाने का आसान तरीका

Also Read : Vishwakarma Puja Bhog: भगवान विश्वकर्मा को अर्पित करें ये खास प्रसाद और पाएं आशीर्वाद

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel