Cleaning Tips: आजकल लगभग सभी के घरों में कांच के दरवाजे और खिड़कियां होती हैं. ये आपके घर के लुक को तो काफी ज्यादा बढ़ा देती हैं लेकिन अगर नियमित तौर पर इनका ख्याल न रखा जाए तो ये काफी ज्यादा गंदे और अजीब भी लगने लगते हैं. अगर आपके घर पर भी कांच के दरवाजे और खिड़कियां हैं और आप उन्हें साफ करके नए जैसा बनाकर रखना चाहते हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिनके इस्तेमाल से आप इन खिड़कियों और दरवाजों को नए जैसा और चमकदार बनाकर रख सकते हैं. हम जिन भी चीजों के बारे में आपको बताएंगे उनका इस्तेमाल सिर्फ आसान ही नहीं है बल्कि इनमें पैसे भी ना के बराबर खर्च होंगे। तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
सफाई के लिए करें पुराने न्यूजपेपर का इस्तेमाल
अगर आप घर पर मौजूद इन कांच के दरवाजों और खिड़कियों को बिना ज्यादा मेहनत के चमकाना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए न्यूजपेपर से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले इन खिड़कियों और दरवाजों पर ग्लास क्लीनिंग स्प्रे छिड़कना होगा और उसके बाद न्यूजपेपर की मदद से इन्हें रगड़ना होगा. जब आप अच्छे से रगड़ने के बाद इन दरवाजों और खिड़कियों को देखेंगे तो ये नए की तरह ही चमकते हुए दिखेंगे.
क्लीनिंग के लिए करें नींबू और साबुन का इस्तेमाल
अगर आपके घर पर मौजूद कांच के दरवाजे और खिड़कियां काफी ज्याद गंदी हो गयी है तो ऐसे में नींबू और साबुन से बेहतर आपके लिए और कुछ भी नहीं हो सकता है. दरवाजे और खिड़कियों की सफाई करने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरे में नींबू का रस निकाल लेना है और इसमें लिक्विड सोप को डाल देना है. ये दोनों ही चीजें मिलकर एक घोल तैयार करेंगी जिसे आपको घर के दरवाजों और खिड़कियों पर अच्छे से छिड़क देना है. थोड़ी देर बाद एक कॉटन के कपड़े से इसे अच्छे से रगड़कर साफ कर लें. एक बार जब सफाई पूरी हो जाएगी तो ये खिड़की और दरवाजे बिलकुल नए जैसे चमकने लगेंगे.
बेकिंग सोडा और विनेगर का इस्तेमाल भी फायदेमंद
अगर आप नेचुरल तरीके से इन कांच के दरवाजों और खिड़कियों की सफाई करना चाहते हैं तो आपके लिए बेकिंग सोडा और विनेगर से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है. इन दोनों ही चीजों को अच्छे से मिक्स करके एक घोल तैयार कर लें. अब आपको इसे लेकर लिक्विड हैंड वाश के साथ मिक्स कर देना है और इसे कांच के दरवाजों और खिड़कियों पर अच्छे से छिड़क दें. अगर कांच के दरवाजों और खिड़कियों पर दाग लगे हुए हैं तो उनसे छुटकारा पाने का यह सबसे आसान और कारगर तरीका है.
यह भी पढ़ें: Do You Know: क्यों लेटे हुए इंसान को लांघने से मना करते हैं बड़े-बुजुर्ग? जानें हैरान करने वाले कारण

