House Cleaning Tips: कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है और ऐसे में घर की सफाई का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. दिवाली के दौरान घर की सफाई होना जरूरी होता है क्योंकि मान्यता होती है कि साफ घर में ही मां लक्ष्मी का वास होता है. घर की सफाई होना जरूरी तो है लेकिन कई बार ऐसा भी हो जाता है कि काफी लंबे समय से घर की सफाई न होने की वजह से घर में कचरा और कबाड़ काफी ज्यादा बढ़ जाता है जिन्हें साफ करना आसान नहीं होता है. घर की सफाई करना अपने आप में एक चैलेंज जैसा होता है क्योंकि आपको घर से कचरे को तो बाहर निकलना होता ही है बल्कि इसके साथ ही झाड़ू-पोछा भी करना होता है. इन कामों में काफी समय लगता है और एनर्जी भी खूब लगती है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो दिवाली की सफाई को आसान और समय बचने वाला बनाना चाहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप सफाई में लगने वाले समय और एनर्जी को काफी हद तक बचा सकते हैं. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
घर पर पड़े बेकार सामान से पाएं छुटकारा
अगर आप घर की सफाई को आसान और समय की बचत करने वाला बनाना चाहते हैं तो ऐसे में सबसे पहले सबसे पहले घर से उन चीजों को बाहर निकालें जिनकी आपको बिलकुल भी जरूरत नहीं है. इस तरह की चीजें घर को भरकर रखते हैं और साथ ही सफाई को मुश्किल बना देते हैं.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: हमेशा भरी रहेगी तिजोरी और खूब मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, दिवाली से पहले बिना भूले कर लें ये काम
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दिवाली से पहले जरूर घर ले आएं ये शुभ चीजें, धन-समृद्धि के साथ खुशियों से भर जाएगा घर
हर दिन करें थोड़ी-थोड़ी सफाई
दिवाली की सफाई के दौरान हम सबसे बड़ी जो गलती करते हैं वह है आज के काम को कल पर टालना और या फिर किसी एक खास दिन का इंतजार करना. बता दें अगर आप चाहते हैं कि घर की सफाई आसान और समय बचाने वाला हो तो ऐसे में आपको हर दिन घर की थोड़ी-थोड़ी सफाई करनी शुरू कर देनी चाहिए.
दिनों में हिसाब से बांट लें अपना काम
अगर घर काफी ज्यादा गंदा है तो ऐसे में आपको साफ-सफाई के कामों को दिन के हिसाब से बांट लेना चाहिए. उदहारण के लिए पहले दिन अलमारी की सफाई करें तो वहीं, दूसरे दिन घर की अन्य जगहों की सफाई करना शुरू करें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको काम आसान लगने लगता है.
किचन की सफाई पर दें ध्यान
जब हम घर की सफाई करते हैं तो किचन की सफाई करने का भी समय आता ही है. किचन की सफाई करना आसान नहीं है क्योंकि इस जगह पर कई तरह की चीजें मौजूद होती है. किचन की सफाई करने के लिए सबसे पहले उन चीजों को अलग कर लें जिनकी आपको जरूरत है और जिन जिन चीजों की आपको जरूरत नहीं है. इस तरह से आप किचन को मिनटों में और आसानी से साफ कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Do You Know: क्यों लेटे हुए इंसान को लांघने से मना करते हैं बड़े-बुजुर्ग? जानें हैरान करने वाले कारण

