Glass Bangles Trend: कांच की चूड़ियों का ट्रेंड कभी भी खत्म नहीं होने वाला है.आज भी कांच की चूड़ियां ट्रेड में हैं.इन चूड़ियों का रंग-बिरंगा और चमकदार लुक हर किसी को आकर्षित करता है चाहे वह किसी खास मौके पर हो या फिर रोजमर्रा की स्टाइल में.

कांच की चूड़ियां न केवल आपके हाथों की सुंदरता को बढ़ाती हैं बल्कि यह आपके लुक को भी एक अलग पहचान देती हैं.अगर आप चाहते हैं कि आपका लुक और भी बेहतर हो तो कांच की चूड़ियां जरूर पहनें.

आजकल कांच की चूड़ियों के कई डिजाइन और रंग उपलब्ध हैं जो किसी भी इवेंट के लिए परफेक्ट होते हैं.

साड़ी या लहंगे के साथ कांच की चूड़ियों का सेट पहनें. विभिन्न रंगों और आकारों की चूड़ियों को मिलाकर एक सेट तैयार करें और पहनें फिर देंखे आपके लुक में कैसे चार चांद लग जाता है.

जींस और टॉप के साथ कांच की चूड़ियों का एक या दो सेट पहनें फिर देंखे आपका लुक कैसे बदल जाता है. कांच की चूड़ियों को अन्य आधुनिक आभूषणों के साथ मिलाकर एक फ्यूजन लुक बनाएं और यह आपको देगा सेलिब्रिटी जैसा लुक.

ये चूड़ियां किसी भी अवसर पर पहनी जा सकती हैं. ये चूड़ियां पार्टियों और शादियों के लिए उपयुक्त हैं. ये चूड़ियां त्योहारों और अन्य उत्सवों के लिए पहनी जाती हैं.

Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद
Also Read : Red Bangles Styling Tips: साजन जी को करना है इम्प्रेस तो पहनें लाल रंग की चूड़ियां,फिर देंखे कमाल