22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ganesh Chaturthi: बप्पा को अर्पित करें उनकी प्रिय चीजें और पाएं ढेरों आशीर्वाद

Ganesh Chaturthi पर बप्पा को उनकी प्रिय चीजें अर्पित करने से हर मनोकामना पूरी होती है. जानें कौन-सी 11 चीजें गणेश जी को सबसे प्रिय हैं.

Ganesh Chaturthi: हिंदू धर्म में विघ्नहर्ता, बुद्धिदाता और प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी का विशेष स्थान है. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश पूजन से करने की परंपरा है. शास्त्रों में बताया गया है कि गणपति बप्पा को कुछ वस्तुएं बेहद प्रिय हैं और यदि भक्त श्रद्धा से उन्हें अर्पित करें तो जीवन से सभी बाधाएं दूर होकर सुख-समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है. आइए जानते हैं गणेश जी को प्रिय 11 चीज़ों के बारे में विस्तार से.

Lord Ganesha Favourite Things: गणेशजी को ये 11 चीजें अर्पित करने से वे हो जाते हैं प्रसन्न

Image 342
Ganesh chaturthi: बप्पा को अर्पित करें उनकी प्रिय चीजें और पाएं ढेरों आशीर्वाद 3

1. दूर्वा (Doob Grass)

भगवान गणेश जी को दूर्वा घास अत्यंत प्रिय है. शास्त्रों में 21 दूर्वा चढ़ाने का विशेष महत्व बताया गया है. दूर्वा चढ़ाने से सभी प्रकार की नकारात्मकता दूर होती है और सुख-शांति प्राप्त होती है.

2. मोदक Bappas Favourite Modak

Bappa’s Favourite Food: गणपति बप्पा का सबसे प्रिय भोग मोदक माना जाता है. चाहे वह चावल के आटे से बना स्टीम्ड मोदक हो या बेसन और बूंदी के लड्डू, हर रूप में गणेश जी को यह अर्पित करना शुभ होता है. यह समृद्धि और प्रसन्नता का प्रतीक है.

3. लाल फूल – Ganapati Bappa Favourite Flower

लाल रंग के फूल गणेश जी को अर्पित करना विशेष फलदायी माना गया है. यह मनोकामना सिद्धि और शुभता का प्रतीक है. पूजा में विशेषकर लाल गेंदा और लाल जूही के फूल चढ़ाए जाते हैं.

4. पीला पटका – पीले वस्त्र

गणेश जी को पीले रंग के वस्त्र अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. पीला रंग ज्ञान, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है.

5. सिंदूर

गणपति जी को सिंदूर अर्पित करना शुभ फल देने वाला होता है. धार्मिक मान्यता है कि गणेश जी को सिंदूर अत्यंत प्रिय है और इसे अर्पित करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं.

Ganesh Chaturthi पर श्रद्धा के साथ करें भेंट करें ये चीजें

6. पान के पत्ते

पान के पत्ते को सौभाग्य, सुख और वैवाहिक आनंद का प्रतीक माना गया है. गणेश पूजा में पान के पत्तों का अर्पण विशेष फलदायी होता है.

7. गुड़ और नारियल

  • गुड़ मिठास और सम्पन्नता का प्रतीक है. इसे अर्पित करने से जीवन में मधुरता और धन की प्राप्ति होती है.
  • नारियल शुद्धता और सफलता का प्रतीक है. गणपति जी को नारियल चढ़ाने से हर कार्य में सफलता मिलती है.

8. केले के पत्ते

गणेश पूजा में केले के पत्तों का उपयोग विशेष रूप से किया जाता है. पूजा के भोग को केले के पत्तों पर अर्पित करना शुभ माना गया है. यह समृद्धि और पवित्रता का प्रतीक है.

9. पीपल के पत्ते

पीपल का पेड़ देव वृक्ष माना गया है. गणेश जी को पीपल के पत्ते चढ़ाने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है.

10. जनेऊ (यज्ञोपवीत)

गणपति जी को जनेऊ चढ़ाना ज्ञान और संस्कारों की प्राप्ति का प्रतीक है. यह बुद्धि और विद्या का दाता माना जाता है.

11. फल (केला, अनार, सीताफल) Ganapati Bappa Favourite Fruit

  • केला – स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करता है.
  • अनार – समृद्धि और संतान सुख का प्रतीक है.
  • सीताफल (शरीफा) – यह फल गणेश जी को अत्यंत प्रिय है और इसे अर्पित करने से पवित्रता और सुख की प्राप्ति होती है.

भगवान गणेश जी को प्रिय वस्तुओं का महत्व धार्मिक शास्त्रों में विस्तार से बताया गया है. जब भक्त इन वस्तुओं को श्रद्धा भाव से अर्पित करते हैं, तो जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और सुख, समृद्धि, ज्ञान एवं शांति की प्राप्ति होती है.

इसलिए गणेश पूजा Ganesh Chaturthi में इन 11 वस्तुओं का अर्पण अवश्य करें और विघ्नहर्ता की कृपा प्राप्त करें.


गणेश जी को सबसे प्रिय क्या है?

गणेश जी को सबसे प्रिय मोदक और दूर्वा (21 दूर्वा) माने जाते हैं.
मोदक को उनका प्रिय भोग कहा गया है और दूर्वा चढ़ाने से गणपति बप्पा शीघ्र प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

गणेश जी का सबसे प्रिय फूल कौन सा है?

गणेश जी का सबसे प्रिय फूल गुड़हल, गेंदा और पारिजात माने जाते हैं. इन फूलों को अर्पित करने से आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

भगवान गणेश को क्या चढ़ाना शुभ होता है?

भगवान गणेश को दूर्वा, मोदक, सिंदूर, पान के पत्ते, गुड़, नारियल, लाल और पीले फूल चढ़ाना अत्यंत शुभ माना जाता है.

Also Read: Shubh-labh on house entrance: घर के बाहर हल्दी कुमकुम सिन्दूर से शुभ लाभ लिखने से क्या होता है

Also Read: Lord Ganesh 108 Names: श्री गणेश के 108 नाम जिनका जाप करते ही पूरी होगी हर मनोकामना

Also Read: Ganesh Chaturthi Vrat Special Thali: व्रत में बनाएं स्पेशल थाली 11 डिशेज जो हैं व्रत फ्रेंडली

Pratishtha Pawar
Pratishtha Pawar
Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel