Winter Hair Care Tips: हर किसी की चाहत होती है कि बाल हमेशा खूबसूरत और घने बने रहें. ठंड के मौसम में त्वचा के साथ-साथ बालों की भी देखभाल करना जरूरी होता है. अगर बालों की केयर सही से नहीं की जाए तो बाल बेजान और रूखे नजर आते हैं. इसलिए सर्दियों में बालों की खास देखभाल करना बहुत जरूरी है. इस आर्टिकल से जानते हैं ठंड के मौसम बालों की केयर के लिए आसान टिप्स.
बालों में क्या लगाएं?
बालों की देखभाल के लिए आप बालों में तेल लगाएं. आप बालों में हफ्ते में दो बार तेल लगाएं. इससे बालों में नमी रहती है और बाल चमकदार नजर आते हैं.
बाहर जाते समय बालों की केयर कैसे करें?
आप बाहर जा रहे हैं तो बालों को आप स्कार्फ या टोपी से ढक लें. इससे आपके बाल हवा और धूल से खराब होने से बच जाएंगे.
बालों को कितनी बार धोएं?
बाल खूबसूरत रहे इसके लिए बालों को साफ रखना जरूरी होता है. बाल को साफ करने के लिए लोग अक्सर शैंपू का इस्तेमाल करते हैं. ठंड के मौसम में बालों को बहुत ज्यादा शैंपू न करें. आप हफ्ते में दो से तीन बार बालों को धो सकते हैं. बाल धोने के बाद आप कंडीशनर को लगाएं जिससे बाल मुलायम रहें.
किस पानी से बाल को धोएं?
ठंड के मौसम में लोग अक्सर गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं और बालों को भी गर्म पानी से धो लेते हैं. आप बाल को गर्म पानी से धोने की गलती नहीं करें. बाल धोने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.
बाल धोने के बाद क्या करें?
बाल को धोने के बाद आप इसे अच्छे से सुखाएं. उलझे बाल को आप पहले हाथों से सुलझा लें. अब हल्के हाथों से कंघी करें. अगर आप बालों की स्टाइलिंग करने के लिए हेयर ड्राइर या हेयर स्ट्रेटनर इस्तेमाल करते हैं तो इन चीजों का कम इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: उलझे और रूखे बाल? इस परेशानी को दूर करने के लिए इन तरीकों का करें इस्तेमाल
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: नीम से करें बालों की केयर, इन हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

