Namak Ajwain Paratha Recipe: कभी-कभी ब्रेकफास्ट में कुछ चटपटा खाने का दिल करता है लेकिन सुबह की भागदौड़ में आप कोई आसान रेसिपी ढूंढ़ते हैं. ऐसे में आप नमक अजवाइन पराठा बना सकते हैं. इसमें आप चाहें तो बारीक कटी हरी मिर्च, हरा धनिया और प्याज भी डाल सकते हैं. वैसे नमक अजवाइन पराठा भी खाने में बहुत टेस्टी लगता है. इसे आप ब्रेकफास्ट में दूध, चाय या फिर अचार के साथ भी सर्व कर सकते हैं. यह पराठा बहुत आसानी से बन जाता है. तो आइए अब इसकी रेसिपी बताते हैं.
नमक अजवाइन का पराठा बनाने की सामग्री
- आटा – 2 कप
- अजवाइन – 2 चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- तेल
- पानी
इसे भी पढ़ें: Banana Methi Thepla: ब्रेकफास्ट का बदलना है स्वाद तो इस रेसिपी से फटाफट बना लें बनाना मेथी थेपला
नमक अजवाइन पराठा बनाने की विधि
- इस पराठे को बनाने के लिए सबसे पहले एक परात में गेहूं के आटा लें और उसमें नमक और अजवाइन डाल दें.
- इसके बाद आप इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डाल कर इसे गूंथ लें.
- फिर आप तेल या घी डाल कर आटे को चिकना कर लें और इस आटे को 10 मिनट के लिए ढककर रख दें.
- अब आप तवा गर्म करके उस पर घी डाल दे. फिर आप आटे की लोई बनाएं और पराठा बेल लें.
- आप चाहें तो गोल, तिकोना या चौकोर पराठा बना सकते हैं.
- पराठे को आप तवे पर डाल दें और तेल या घी लगा कर उसे सेक लें.
- आप चाहें तो इसे चाय, दूध या रायता के साथ सर्व करें.
- आप चाहें तो इसे सब्जी या अचार के साथ भी सर्व कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Dahi Tadka Sandwich: मिनटों में ऐसे बनाएं कुरकुरी दही तड़का सैंडविच, ब्रेकफास्ट के लिए सुपर सिंपल रेसिपी
इसे भी पढ़ें: Coconut Malai Sandwich: मीठा खाने की डिमांड कर रहें हैं बच्चे तो कोकोनट मलाई सैंडविच है ना

