Lunch Recipe Ideas: लंच ऐसा टाइम होता है जब हम चाहते हैं कि कुछ स्पेशल खाने को मिले. अक्सर लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि लंच में क्या बनाएं. सुबह में ब्रेकफास्ट करने के बाद अगर आप भी लंच में कुछ खास खाना चाहते हैं तो आप स्पेशल चीजों को बना सकते हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ स्पेशल लंच आइडियाज जिसे आप लंच टाइम पर बना सकते हैं.
पनीर की सब्जी और चावल

आप लंच में पनीर की सब्जी को बनाएं. आप इसमें मटर पनीर या पालक पनीर की सब्जी को बना सकते हैं. इसे आप चावल के साथ लें.
यह भी पढ़ें- Chana Dal Recipe Ideas: चना दाल को बनाएं मजेदार, तैयार करें ये टेस्टी रेसिपीज
वेज पुलाव रायता के साथ

लंच के लिए अगर आपको जल्दी में कुछ बनाना है तो आप वेज पुलाव को बना सकते हैं. आप इसमें पसंद की सब्जियों को डालें. आप इसके साथ रायता को बना सकते हैं. इन दोनों का कॉम्बिनेशन आपके लंच को खास बना देगा.
थाली को करें तैयार

आप लंच में थाली को तैयार करें. आप इसमें रोटी, सब्जी दाल को रखें. इसके साथ ही आप इसमें सलाद को भी शामिल करें. आप इसमें रायता को भी रखें.
छोले चावल

आप लंच में छोले चावल को बना सकते हैं. गाढ़ी ग्रेवी वाले छोले को तैयार करें. आप इसे चावल और रायता के साथ एंजॉय करें.
आलू गोभी और रोटी

आप लंच में आलू गोभी की सब्जी और रोटी को बना सकते हैं. आप आलू गोभी की सब्जी को ड्राई या ग्रेवी वाली बना सकते हैं. आप रोटी को प्लेन या घी लगा कर खा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Veg Malai Sandwich Recipe: शाम के स्नैक्स में बनाएं क्रिमी और टेस्टी वेज मलाई सैंडविच

